हंगामा: रुड़की में मेयर से भिड़ गए विधायक समर्थक, मेयर पर लगाया यह आरोप..
रुड़की: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड भाजपा में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता आपस में भिड़कर पार्टी का खूब रायता फैला रहे हैं। आज रुड़की में ऐसा ही मामला सामने आया है। इससे पहले गत दिवस देहरादून में इसी तरह का मामला घटित हुआ था। आज रुड़की के गणेशपुर क्षेत्र में काबीना मंत्री यतीश्वरानंद, विधायक प्रदीप बत्रा व मेयर गौरव गोयल की उपस्थिति में शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया गया। आरोप है कि इसी दौरान मेयर के कुछ समर्थकों ने झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का नाम मिटाकर वहां पर मेयर का नाम लिखवा दिया। इससे विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थक उखड़ गए और हंगामा किया।
विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा..
इस मौके पर नामित पार्षद सतीश शर्मा व उनके समर्थक मंच पर चढ़ गए और मेयर से भिड़ गए। उनका आरोप था कि बीती रात्रि ही विधायक का नाम मिटाया गया। यह विधायक के खिलाफ एक साजिश के तहत किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद मंत्री यतीश्वरानंद ने भी मामले को शांत कराने का प्रयास किया, किंतु यह प्रयास असफल रहा। कुल मिलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हो रहे इस तरह के झगड़ों से उत्तराखंड भाजपा की खूब किरकिरी हो रही है।
टिहरी गढ़वाल: जनपद में पहली बार शुरू होगी चाय की खेती, बोर्ड की तैयारी शुरू..