ऋषिकेश रेलवे रोड में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम, मंत्री अग्रवाल यात्रा में हुए शामिल..

0
Minister Aggarwal participated in the Vikas Bharat Sankalp yatra

Minister Aggarwal participated in the Vikas Bharat Sankalp yatra : विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को ऋषिकेश के रेलवे रोड और अमित ग्राम बाईपास पहुंची। इस कार्यक्रम में बाल विकास, ग्रामीण, कृषि, स्वास्थ्य आदि विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें। संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को मानीनय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।

ये भी पढिए : तीन कामों फंड, फंगशन, फंग्शनरी के तहत होगा पंचायतों का सशक्तीकरण : महाराज

आज सरकारी पैसा लाभार्थी के सीधे खाते में आते हैं – मंत्री अग्रवाल | Minister Aggarwal participated in the Vikas Bharat Sankalp yatra

ऋषिकेश में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं से वंचित कई लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया।दोनों जगह आयोजित यात्रा कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने लोगों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ने का आह्वान भी किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की मौजदा केंद्र सरकार पारदर्शी तरीके से काम करती है। आज सरकारी पैसा लाभार्थी के सीधे खाते में आते हैं। इसके लिए पहले लोगों के बैंक खाते खुलवाए गए। आज सरकार हर व्यक्ति वर्ग तक पहुँच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है।

5 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जोड़ा गया | Minister Aggarwal participated in the Vikas Bharat Sankalp yatra

दोनों स्थानों पर आयोजित मुफ़्त चिकित्सा शिविर में 86 लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच की गई।साथ ही 05 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जोड़ा गया। पीएम स्वनिधि योजना का लाभ 42 और आयुष्मान कार्ड ka लाभ 40 लोगों को दिया गया। इस दौरान महिलाओं को मुफ़्त गैस चूल्हे भी वितरित किये गए।

यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट आउट विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस कट आउट के साथ लोग यादगार के तौर पर तस्वीर भी ले रहे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में लोगों को भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से युक्त बुकलेट भी वितरित की जा रही हैं।

ये भी पढिए : राजस्थान में नवनिर्वाचित सीएम भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम धामी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X