साल्ड व वरुणघाटी की समस्या को लेकर DM को सौंपा गया ज्ञापन, क्षेत्रवासियों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी..

0
Memorandum submitted to DM regarding the problem of Sald and Varun Ghati. Hillvani News

Memorandum submitted to DM regarding the problem of Sald and Varun Ghati. Hillvani News

उत्तरकाशीः न्याय पंचायत साल्ड व् वरुणघाटी कि समस्या को प्रशासन ने जल्द नहीं सुलझाया गया तो ग्रामीण भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। जिला मुख्यालय के समीप साल्ड गाँव व् वरुणा घाटी के नाम से विख्यात क्षेत्र आज भी अपनी बदहाली का शिकार होता दिख रहा है। मुख्यालय के समीप बसे गाँवों की यंहा स्थति है तो दूर दराज क्षेत्रों की क्या स्थिति होगी? पिछले 13 वर्षो से साल्ड गाँव के राजकीय इंटर कॉलेज का कार्य आधा-अधूरा पड़ा है। वरुणा घाटी की लाइफ लाइन कहे जाने वाली मोटर मार्ग 15 किमी यातायात मार्ग आज भी खस्ताहाल स्थति में दिख रही है। ज्ञानजा और साल्ड में खेती के लिए सिंचाई नहरे भी क्षति ग्रस्त हो गई हैं जिसपर कोई भी कार्यवाही होती हुई नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Cabinet Decisions: कैबिनेट बैठक में अहम फैसलों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरी जानकारी..

वंही आज क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तनुजा नेगी के कहा साल्ड, ज्ञानजा व् वरुणा घाटी क्षेत्र की इन समस्याओं को कई बार मुख्यमंत्री व् संबंधित अधिकारियों को लिखित व् मौखिक द्वारा बताया गया है। तभी भी इस पर आज तक कोई कार्य नहीं किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिला अधिकारी को लिखित रूप में ज्ञापन देते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं का निवारण जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है। तो सभी ग्रामवासी जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण तय जिला प्रशासन कि होगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शहीद नंदन सिंह चम्याल का घर पहुंचा पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग..

न्याय पंचायत साल्ड व वरुणाघाटी की विभिन्न समस्याओं में मुख्यत
1-ग्राम पंचायत ज्ञानजा को जोड़ने वाली 5 किमी लम्बी सड़क का डामरीकरण व सड़क निर्माण में काटी गई भूमि के प्रतिकर हेतू।
2- वरुणाघाटी की लाइफलाइन बदहाल पड़े 15 किमी लम्बे ज्ञानशू- साल्ड-ऊपरीकोट मोटर मार्ग के सुधारीकरण हेतू।
3-13 वर्षों से अधर में लटके राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड के भवन निर्माण हेतू।
4- ज्ञानसू-साल्ड-ऊपरीकोट मोटर मार्ग को यमुनोत्री धाम से जोड़ने हेतू।
5-न्याय पंचायत साल्ड में बने सरकारी विभागों के भवनों को दोबारा आबाद करने हेतू।
6- ग्राम पंचायत ज्ञानजा और साल्ड में भारी बरसात के कारण छतिग्रस्त सिंचाई नहरों के नवनिर्माण हेतु।

यह भी पढ़ेंः “महिलायें एवं आत्मनिर्भर भारत” विषय पर आयोजित होगा दो दिवसीय सेमिनार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X