हल्द्वानी : बनभूलपुरा आग की चपेट में आई कई झोपड़िया, 2 घंटे की मस्कत के बाद पाया काबू..

0
Many huts got caught in Banbhulpura fire

Many huts got caught in Banbhulpura fire : बनभूलपुरा में चिराग अली शाह बाबा की दरगाह के पास शुक्रवार देर रात 15 से अधिक झोपड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पांच फायर टेंडर की मदद से आग पर दो घंटे बाद काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

ये भी पढिए : ऋषिकेश : अलग-अलग स्थान पर गंगा में डूबे दो पर्यटक, तलाश में जुटी पुलिस..

1 घंटे में 15 से अधिक झोपड़ियां आई आग की चपेट में | Many huts got caught in Banbhulpura fire

घटना रात करीब 12 बजे की है। लोग झोपड़ी में सो रहे थे। अचानक एक झोपड़ी में आग लगने से चीख पुकार मची तो लोग जगकर बाहर की ओर दौड़े। आग एक-एक कर अन्य झोपड़ियों को भी अपने आगोश में लेने लगी। लोग आग को बुझाते रहे लेकिन एक घंटे में आग ने 15 से अधिक झोपड़ियों को जद में ले लिया। लोगों ने एक झोपड़ी को तोड़कर आग को आगे बढ़ने से रोका। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने एक-एक कर पांच फायर टेंडर बुलाए। बता दें कि चिराग अली शाह बाबा दरगाह के पास झोपड़ पट्टियां हैं यहां 150 से अधिक झोपड़ियां हैं।

आग लगने से घर मे रखी 25 नकदी समेत अन्य सामान खाक | Many huts got caught in Banbhulpura fire

राज मिस्त्री का काम करने वाले कालू ने बताया कि उसकी 25 हजार की नगदी, बिस्तर, कपड़ा, बर्तन जल गए। पड़ोसी अनवर, सैलून, मुन्न, मोबीन ने बताया कि उनका भी सभी सामान जल गया। खाने-पीने का सामान भी नहीं बचा। झोपड़ी में लोगों के पास गैस सिलिंडर भी थे। आग लगने के बाद लोगों ने सबसे पहले अपने सिलिंडर ही बाहर निकाले। इससे सिलिंडर फंटने से बच गए। हालांकि आग इतनी विकराल थी कि लोग अपना सामान तक बाहर नहीं निकाल पाए। झोपड़पट्टी में कई बच्चे हैं। आग लगने पर हल्ला होने के कारण लोग जाग गए। वह अपने बच्चों को बाहर ले आए।

सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि आग किन कारणों से लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है। शनिवार को ही कारण और आग से हुए नुकसान का सही आकलन के बारे में जानकारी हो पाएगी।

ये भी पढिए : उत्तराखंड : लोकसभा चुनाव में केवल 56 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X