ऋषिकेश : अलग-अलग स्थान पर गंगा में डूबे दो पर्यटक, तलाश में जुटी पुलिस..

0
Two tourists drowned in Ganga at different places

Two tourists drowned in Ganga at different places : ऋषिकेश मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग स्थान पर गंगा में दो पर्यटक डूब गए। पुलिस और एसडीआरएफ पर्यटकों की तलाश के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

ये भी पढिए : Lok Sabha elections : उत्तराखंड में मतदान को लेकर आम मतदाताओं के साथ दिग्गजों में भी दिखा उत्साह..

शिवपुरी के कोड़ियाला में नहाने के लिए गंगा में उतरा आदित्य | Two tourists drowned in Ganga at different places

मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी निवासी 23 वर्षीय आदित्य कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ रुद्रप्रयाग के चोपता से घूमकर वापस आ रहा था। इस दौरान आदित्य शिवपुरी के कोड़ियाला में नहाने के लिए गंगा में उतर गया। इस दौरान आदित्य का अचानक पैर फिसल गया और आदित्य गंगा में कुछ दूरी तक बहने के बाद डूब गया।

पड़ोसियों के साथ घूमने के लिए पहुंचा था रवि कुमार | Two tourists drowned in Ganga at different places

वहीं दूसरी ओर नीम बीच पर 26 वर्षीय दिल्ली निवासी रवि कुमार पड़ोसियों के साथ घूमने के लिए पहुंचा। इस दौरान वह गंगा में नहाने के लिए उतरा और गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से गंगा में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल दोनों पर्यटकों की तलाश गंगा में की जा रही है। लेकिन अभी तक दोनों पर्यटकों का कुछ पता नहीं चला है। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है।

बता दें कि गंगा में पर्यटकों के डूबने की घटना लगातार सामने आ रही हैं। गंगा में गहराई का पता न होने के कारण अक्सर पर्यटक हादसे का शिकार हो रहे हैं। पुलिस ने पर्यटकों के जागरूकता के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। पुलिस मुनादी भी कर रही है, फिर भी पर्यटक चेतावनी को नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढिए : कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने परिवार संग किया मतदान, प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी डाला वोट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X