यहां भगवान श्रीराम की लीला का हुआ शुभारंभ, सनातन धर्म के प्रति लिया ये संकल्प..
उत्तरकाशी: ग्राम द्वारी में भगवान कण्डार देवता के सानिध्य में भगवान श्रीराम की लीला का शुभारंभ हुआ है। भगवान श्री राम की लीला के शुभारंभ भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत व भाजपा नेता जगमोहन रावत ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता जगमोहन रावत व प्रमुख विनीता रावत ने एक संकल्प लिया कि जो परिवार अपने बालक बालिका के विवाह में शराब व मांस का प्रयोग नहीं करेगा और अपने सनातन धर्म के अनुसार विवाह कार्यक्रम का आयोजन करेगा। उस परिवार को सम्मानित किया जाएगा और 11 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। भाजपा नेता जगमोहन रावत ने कहा कि विवाह कार्यक्रम मांगलिक होता है इसे नशे और मांस से अमंगलिक न करें।
यह भी पढ़ें: हादसा: बस की चपेट में आया कॉलेज छात्र, दर्दनाक मौत। चालक फरार..
भाजपा नेता जगमोहन रावत ने कहा की भगवान श्री राम ने मयार्दाओं के साथ समाज को यह भी सदेश दिया की हमें सत्य का साथ देना चाहिए और हमेशा अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए और परिवार को संगठित रहना चाहिए और बुरी आदतों को समाज में पैर परसारने से रोकना चाहिए। इस दौरान ग्राम प्रधान द्वारी अंजना देवी, रामलीला समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत, सचिव अनूप रमोला, कोषाध्यक्ष प्रमोद कैन्तूरा, निर्देशक शिबेन्द्र रावत, मंच संचालक बलवीर रावत, बद्री रावत, रामचंद्र रावत, ललित रावत, अतर सिंह बुटोला, विरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, दयाल सिंह, जहेन्द्र सिंह सहित अन्य रामभक्त मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें: FRI प्रशासन पर सख्त हुए जिलाधिकारी। दून में दो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, ये रहेंगी पाबंदियां..