Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान, 4 जून को नतीजे। पढ़ें पूरी जानकारी..

0
Lok Sabha Election 2024. Hillvani News

Lok Sabha Election 2024. Hillvani News

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी। बता दें कि 2019 में भी उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। तब कुल 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। यह आंकड़ा वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में कम था। नैनीताल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 66.39 प्रतिशत और पौड़ी में सबसे कम 48.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2014 में 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड PCS मुख्य परीक्षा से मैथ्स एप्टीट्यूड बाहर, आयोग ने बदला पैटर्न..

प्रदेश में आचार संहिता लागू। Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें तीन सीटें गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल में हैं।
ये है पूरा कार्यक्रम। Lok Sabha Election 2024
20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी
27-28 मार्च को नामांकन
28-30 मार्च नामांकन पत्रों की जांच
30 मार्च से दो अप्रैल- नाम वापसी
19 अप्रैल को मतदान

यह भी पढ़ेंः Recruitment for 1778 Group C posts : प्रदेश सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले समूह ग के 1778 पदों पर निकली भर्ती..

भाजपा पांचों सीटों पर घोषित कर चुकी प्रत्याशी। Lok Sabha Election 2024
बता दें कि, उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं। चुनाव के लिए भाजपा पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पौड़ी गढ़वाल सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है।
कांग्रेस तीन सीटों पर घोषित कर चुकी उम्मीदवार। Lok Sabha Election 2024
कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा पर दांव खेला गया है। दो सीटों पर अभी भी सस्पेंस बना है।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha election code of conduct : आचार संहिता लागू होते ही सभी सरकारी संपत्तियों से हटेंगे प्रचार सामग्री..

उत्तराखंड में मतदाता। Lok Sabha Election 2024
कुल मतदाता- 83, 21,207 लाख
पुरुष मतदाता- 43.08 लाख
महिला मतदाता- 40.12 लाख
थर्ड जेंडर – 297
85 साल से ऊपर मतदाता – 65177
युवा मतदाता- 145202
दिव्यांग मतदाता- 79965
11729 पोलिंग स्टेशन
93357 कुल सर्विस मतदाता

यह भी पढ़ेंः Transfer of police captains : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले पुलिस कप्तानों के तबादले..

लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को। Lok Sabha Election 2024
पहला चरण
मतदान: 19 अप्रैल
राज्य: 21
लोकसभा सीटें: 102
दूसरा चरण
मतदान: 26 अप्रैल
राज्य: 13
लोकसभा सीटें: 89
तीसरा चरण
मतदान: 7 मई
राज्य: 12
लोकसभा सीटें: 94
चौथा चरण
मतदान: 13 मई
राज्य: 10
लोकसभा सीटें: 96
पांचवां चरण
मतदान: 20 मई
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 49
छठा चरण
मतदान: 25 मई
राज्य: 7
लोकसभा सीटें: 57
सातवां चरण
मतदान: 1 जून
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 57

यह भी पढ़ेंः Air service started from Pithoragarh to Delhi : पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने के लिए शुरू हुई सीधी हवाई सेवा, सीएम धामी ने वर्चुअली किया शुभारंभ..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X