Recruitment for 1778 Group C posts : प्रदेश सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले समूह ग के 1778 पदों पर निकली भर्ती..

0
Recruitment for 1778 Group C posts

Recruitment for 1778 Group C posts : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने समूह ग के 1778 पदों पर भर्ती निकाल दी है। इसमें एलटी शिक्षक भर्ती के लिए 1544 पद हैं।

बता दे समूह-ग के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (UKSSSC) एलटी शिक्षक भर्ती और वन विकास निगम में वन स्केलर भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिए हैं। वन स्केलर के लिए 18 मार्च और एलटी शिक्षक भर्ती के लिए 22 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।

ये भी पढिए : Lok Sabha elections 2024 : कल होगा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान, उत्तराखंड में चुनावी हलचल तेज..

एलटी शिक्षक भर्ती | Recruitment for 1778 Group C posts

आयोग के मुताबिक, सहायक अध्यापक (एलटी) कुमाऊं मंडल में 758 और गढ़वाल मंडल में 758 पद मिलाकर कुल 1544 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए संबंधित विषय में 12वीं, ग्रेजुएशन के अलावा बीएड या एलटी डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक रखी गई है। इसके लिए 22 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। परीक्षा तिथि आयोग बाद में जारी करेगा।

वन स्केलर भर्ती | Recruitment for 1778 Group C posts

आयोग ने वन विकास निगम में वन स्केलर के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है। आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए 18 मार्च से आठ अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग परीक्षा तिथि बाद में जारी करेगा।

वाहन चालक भर्ती | Recruitment for 1778 Group C posts

आयोग ने विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 34 पदों पर भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती के लिए 19 मार्च से 09 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 से 15 अप्रैल तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। इसकी परीक्षा जून माह में प्रस्तावित है।

ये भी पढिए : Air service started from Pithoragarh to Delhi : पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने के लिए शुरू हुई सीधी हवाई सेवा, सीएम धामी ने वर्चुअली किया शुभारंभ..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X