लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और प्रलोभन रहित बनाने के लिए आयोग की इन इलाकों पर रहेगी विशेष नजर..

0
Voting will be held tomorrow on all five seats of Uttarakhand

Lok sabha election 2024 : चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन के लिए अवैध सामग्री का वितरण न कर सकें, इसके लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्बारा लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व प्रलोभन रहित बनाने के लिए विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं, जो बस्तियों व झुग्गियों समेत विभिन्न स्थानों पर नजर रखने के साथ ही जांच अभियान भी चलाए हुए हैं।

ये भी पढिए : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोटद्वार में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित..

हरिद्वार से जब्त की गई 8.29 करोड़ रुपये की शराब, नकदी व मादक पदार्थ | Lok sabha election 2024

यही कारण है कि अभी तक 2.88 करोड़ की शराब, 3.93 करोड़ के मादक पदार्थ और 5.70 करोड़ नकद जब्त किए जा चुके हैं। साथ ही 3.29 करोड़ की सोना चांदी भी पकड़ी गई है। अब तक कुल 15.92 करोड़ की सामग्री पकड़ी जा चुकी है। सबसे अधिक 8.29 करोड़ रुपये की शराब, नकदी व मादक पदार्थ की जब्ती हरिद्वार जिले में की गई है। बता दे उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए अब प्रचार अपने अंतिम चरण में है। यही वह समय है जब प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाते हैं। विशेष रूप से इस समय बस्तियों व झुग्गियों में शराब वितरण के साथ ही मतदाताओं को प्रलोभन के रूप में तमाम वस्तुएं एवं नकदी देने का प्रयास किया जाता है।

लगातार अभियान चला रहे पुलिस, आबकारी और राज्य कर की विभाग टीम | Lok sabha election 2024

इस वर्ष आयोग शुरुआत से ही इस पर नजर रखे हुए है। इसके लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) और स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया गया है। पुलिस, आबकारी और राज्य कर की विभाग टीमें भी लगातार अभियान चलाए हुए हैं। अब मतदान का समय निकट देख कर सभी प्रवर्तन दस्तों को सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस कड़ी भी बस्तियों व झुग्गियों पर इनकी विशेष नजर है, ताकि कोई यहां मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभन न दे सके। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मतदान के दृष्टिगत राज्य के सभी जिलों में तैनात 293 एफएसटी और एसएसटी तैनात की गई हैं। मतदान से 72 घंटे पहले इन टीमों द्वारा और अधिक सघनता से अभियान चलाया जाता है।

ये भी पढिए : 25 अप्रैल से काठगोदाम से मुंबई के बीच होगा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X