केजरीवाल ने आज की पांचवीं बड़ी घोषणा, पढ़ें पूरी 5 गारंटी..

0

देहरादून: उत्तराखंड के छठवें दौरे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को देहरादून पहुंचे थे जहां उन्होंने चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए नवपरिवर्तन अभियान का शुभारंभ किया। केजरीवाल ने छठवें दौरे में दो बड़े एलान कर सैनिक वोट साधने की कोशिश की। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल चार बड़ी गारंटी लेकर तो आ ही गए हैं साथ ही उन्होंने आज अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान परेड मैदान स्थित मंच से पांचवीं गारंटी की भी घोषणा की है। विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में राजनीतिक दल जनता को साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि अब तक उत्तराखंड की जनता को क्या गारंटी दे चुके हैं केजरीवाल..

यह भी पढ़ें: भारतीय कॉमिक्स की प्यारी सी बगिया का कैसे हुआ पतन? दुखदायी तो है पर चिंताजनक भी!

पहली गारंटी: अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी मुफ्त बिजली रही। पिछले साल 12 जुलाई को उत्तराखंड के दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली का पासा फेंका था। उन्होंने अपनी पहली गारंटी में उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया। केजरीवाल ने कहा था कि बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे, किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति होगी।

यह भी पढ़ें: 118 वर्षों से हो रही रामलीला में मौजूद रहे जगमोहन रावत, मिला ये आश्रीवाद..

दूसरी गारंटी: केजरीवाल की दूसरी गारंटी युवाओं को रोजगार देने की रही। उन्होंने इस गारंटी के जरिए उत्तराखंड के युवाओं को साधने की कोशिश की। इस घोषणा को धार बनाकर आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में रोजगार यात्रा निकाली। इस यात्रा का मुख्य मकसद प्रदेश के युवाओं को आप की नीतियों से रूबरू कराना था।

तीसरी गारंटी: केजरीवाल की तीसरी गारंटी सत्ता में आने पर मुफ्त तीर्थ यात्राएं कराने की रही। पिछले साल 21 नवंबर को हरिद्वार पहुंचे केजरीवाल ने ये एलान किया था। उन्होंने कहा था कि हिंदुओं को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के दर्शन, मुस्लिम समाज के व्यक्तियों को अजमेर शरीफ और सिख समाज को करतारपुर साहिब की नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। तीर्थयात्रियों को एसी ट्रेन में सफर और एसी होटल में ठहराने की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ये आदतें दिमाग को कर देती हैं खोखला, लोगों के बीच आप बन सकते हैं हंसी के पात्र। जानें कैसे..

चौथी गारंटी: केजरीवाल की चौथी गारंटी महिलाओं को भत्ता देने की रही। पिछले साल दिसंबर के दूसरे हफ्ते में हल्द्वानी के दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने महिलाओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनेगी तो प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर की हर महिला के अकाउंट में हर माह 1000-1000 रुपये डाले जाएंगे। जिन माताओं को बुढ़ापा पेंशन मिल रही है, उनको पेंशन मिलती रहेगी। इसके अलावा हजार रुपये महीने आएंगे।

पांचवीं गारंटी: केजरीवाल की पांचवीं गारंटी शहीदों के स्वजनों को एक करोड़ और पूर्व फौजियों को सरकारी नौकरी है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनती है तो भूतपूर्व सैनिकों को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी। वह उत्तराखंड नव निर्माण में भागीदारी देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि आप की सरकार आने के बाद अगर राज्य का रहने वाला सैनिक कहीं भी शहीद होगा, उनके परिवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल उनके घर जाकर एक करोड़ रुपये का चेक सौंपेंगे।


4/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X