श्रीनगर गढ़वाल में 19वीं अंतर्जनपदीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता शुरू, फायरिंग रेंज के लिए 50 नाली भूमि का चयन : एसएसपी..
Inter-district Police Shooting Competition : श्रीनगर गढ़वाल में 19 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस एंव वाहिनी राइफल, रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजिन हुआ। प्रतियोगिता में 8 जिलों की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया हैं। शनिवार को एसएसबी केदार फायरिंग रेंज में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने सलामी ली और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले पुलिस कर्मियों को खेल भावना से प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई।
ये भी पढिए : सिलक्यारा से घर वापसी पर गब्बर सिंह का ढोल नगाड़ो से स्वागत,अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मिठाई खिलाकर दी बधाई..
शूटिंग प्रतियोगिता खेल का एक अहम हिस्सा है | Inter-district Police Shooting Competition
पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने कहा कि वेपन्स पुलिस फोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग है व शूटिंग प्रतियोगिता खेल का एक अहम हिस्सा है। शूटिंग प्रतियोगिता में सुरक्षा के साथ-साथ मजबूत पकड़ एवं एकाग्र मन होना चाहिये, तभी प्रतिभागी कुशल फायरर बन सकता है।कहा कि शूटिंग प्रतियोगिता में पुलिस के अच्छे शूटर आगे आयेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करेंगे। कहा कि फायरिंग रेंज पुलिस का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस वर्ष गढ़वाल को अपना फायरिंग रेंज मिलना तय है।
फायरिंग रेंज के निर्माण सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी | Inter-district Police Shooting Competition
प्रतियोगिता की सचिव एवं एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कहा कि पुलिस कर्मियों को शस्त्र संचालन में कुशल होना चाहिए, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत रहे, इस हेतु उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को अपनी दक्षता, निपुणता एवं खेल भावना का परिचय देते हुये खेलों के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन बनाये रखने की बात भी कही। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने फायरिंग रेंज हेतु 50 नाली भूमि ग्राम गवाणी, निकट खाण्डूसैण में चयन की जा चुकी है।
जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी से पत्राचार कर शीघ्र ही फायरिंग रेंज के निर्माण सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला, सीओं श्रीनगर रविंद्र चमोली, प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार, श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसांई, एसएसआई संतोष पैंथवाल, रणवीर सिंह रमोला, पीआरओ संदीप बिष्ट सहित आदि मौजूद थे।
ये भी पढिए : अपनी कार्यशैली में सुधार लायें अधिकारी : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज.