सिलक्यारा से घर वापसी पर गब्बर सिंह का ढोल नगाड़ो से स्वागत,अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मिठाई खिलाकर दी बधाई..

0
Gabbar Singh welcomed with drums to return home from Silkyara

Gabbar Singh welcomed with drums to return home from Silkyara : सुरंग में अन्य मजदूरों के साथ उत्तराखंड के पौड़ी जिले कोटद्वार के गबर सिंह नेगी भी फंसे हुए थे जो अब अपने घर पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इसी बीच कोटद्वार विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची और गबर सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही उन्होंने उनके जज्बे और साहस की सराहना की.

ये भी पढिए : शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण..

सुरंग में कार्य करने वाली कंपनियों को इस घटनाक्रम से सबक लेने की जरूरत | Gabbar Singh welcomed with drums to return home from Silkyara

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूर 17-18 दिनों तक संघर्ष करते रहे. पल-पल निराशा और आशा के बीच जूझते हुए. ऐसे में उनका जो वक्त वहां गुजरा वो शायद कभी भुलाया नहीं जा सकता. इन सबके बीच सभी श्रमिक गबर सिंह नेगी की जिंदादिली के कायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि गबर सिंह ने कोटद्वार सहित पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. इसके अलावा उन्होंने चिंता जताई कि सुरंग में कार्य करने वाली कंपनियों को इस घटनाक्रम से सबक लेने की जरूरत है और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए और बेहतर कार्य करना चाहिए.

मुश्किल घड़ियों में भी जिंदगी जीने की प्रेरणा दी श्रमिकों को | Gabbar Singh welcomed with drums to return home from Silkyara

कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी ने गबर सिंह नेगी की पत्नी की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने देश के हीरो के साथ संगनी का काम किया है. वो नेगी ही थे, जिन्होंने मुश्किल घड़ियों में जिंदगी जीने की उम्मीद श्रमिकों के दिलों में जगाई रखी. यही वजह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पहाड़ के गबर के लिए कहना पड़ा कि गबर सिंह मैं तुम्हें विशेष रूप से बधाई देता हूं, क्योंकि आपने जो लीडरशिप दी है. उससे पूरी टीम में उत्साह दिखाई दिया था. साथ ही किसी यूनिवर्सिटी को इस केस की स्टडी करनी चाहिए.

ये भी पढिए : अपनी कार्यशैली में सुधार लायें अधिकारी : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X