ICG में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानिए योग्यता सहित अन्य डिटेल्स..
ICG Assistant Commandant Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड की तरफ से असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती के जरिए कुल 46 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर से शुरू होंगे। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद विभाग की तरफ से एग्जाम (Stage-1) का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः नौकरी का मौका.. भारतीय चिकित्सा परिषद पहली बार लगाएगा आयुष रोजगार मेला, पढ़ें..
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से भी किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन निर्धारित तारीख तक भर दें। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। वहीं, इंडियन कोस्ट गार्ड की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत या अधूरी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः HPCL में मैकेनिकल इंजीनियर सहित अन्य के 276 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी..
आयु सीमा
इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 19 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग अभ्यार्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट, प्रीलिमनरी सेलेक्शन बोर्ड, फाइनल सेलेक्शन बोर्ड और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः CAG में 1773 पदों पर निकली भर्ती, 17 सितंबर तक करें आवेदन। पढ़ें पूरी जानकारी..
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
3- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
4- यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
5- इसके बाद फॉर्म भरें और फाइनल सबमिट करें।
6- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ेंः आर्मी स्कूल में TGT PGT PRT टीचर की बंपर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई, जानें क्या चाहिए योग्यता..