IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 1402 पदों पर होंगी भर्तियां। पढ़ें पूरी जानकारी..
IBPS SO Recruitment 2023: आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के जरिए 1402 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त 2023 से शुरू हो गए हैं। वहीं, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 तक रखी गई है। आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 30 और 31 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, उच्च शिक्षा विभाग में निकली भर्ती। पढ़ें पूरी डिटेल..
फीस डिटेल्स
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए रखा गया है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://ibps.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
यह भी पढ़ेंः आर्मी स्कूल में TGT PGT PRT टीचर की बंपर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई, जानें क्या चाहिए योग्यता..
शैक्षिक योग्यता
अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः भारतीय डाक विभाग में GDS के 30041 पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन। 10वीं पास करें अप्लाई..
आईबीपीएस 2023 एसओ भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
1- सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
3- IBPS SO Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
4- लॉग इन आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके फॉर्म भरें।
5- इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।
6- फिर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
7- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ेंः भारतीय नौसेना में SSC IT एग्जिक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन..