गौरीकुंड हाईवे का 60 मीटर हिस्सा ध्वस्त, केदारनाथ मार्ग बंद। एक वाहन के दबे होने की आशंका..

0
Gaurikund Highway collapsed. Hillvani News

Gaurikund Highway collapsed. Hillvani News

रुद्रप्रयाग में गुप्तकाशी तरसाली में पहाड़ी से भारी भूस्खलन से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे का 60 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। यहां मलबे में एक वाहन के दबे होने की सूचना भी है। हाईवे ध्वस्त होने से केदारनाथ यात्रा मार्ग बंद हो गया है जो शुक्रवार तक भी खुलना मुश्किल है। वहीं, हाईवे बंद होने पर दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया गया है और यहां लंबी लाइन लग गई है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर यात्रियों को रोकते हुए सुरक्षित जगहों पर रुकने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ेंः IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 1402 पदों पर होंगी भर्तियां। पढ़ें पूरी जानकारी..

बताया जा रहा है कि आज बृहस्पतिवार को शाम 5.30 बजे तरसाली में पहाड़ी से बोल्डरों के साथ भारी मलबा गिरने से हाईवे का 60 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। इस कारण एक बार फिर फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड का गुप्तकाशी से संपर्क कट गया है। ऐसे में केदारनाथ यात्रा फिर से प्रभावित हो गई है। एनएच के अधिकारियों के अनुसार, हाईवे खोलने में लंबा समय लग सकता है। पुलिस उपाधीक्षक विमल सिंह रावत ने बताया कि रुद्रप्रयाग से काकड़ागाड़ तक स्थानीय लोगों और यात्रियों को हाईवे बंद होने की जानकारी दे दी गई है साथ ही यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रात्रि प्रवास के लिए कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः स्कूलों की छुट्टीः उत्तराखंड के 4 जिलों में कल सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी..

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान तरसाली में भारी चट्टान आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग आवागमन हेतु अवरुद्ध हो गया है। सूचना है कि मलबें में एक वाहन के चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन मलबा साफ होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। उक्त स्थान में आए मलबे को हटाने तथा त्वरित गति से मार्ग खुलवाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को अवगत कराया गया है। बता दें कि दो दिन पूर्व राजमार्ग देवीधार में भी 40 मीटर ध्वस्त हो गया था। एनएच की ओर से लगभग 40 घंटे बाद यहां पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।

यह भी पढ़ेंः Gauri Kund Landslide: लापता हुए लोगों में से दो और शव हुए बरामद, 18 की तलाश जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X