उत्तराखंडः जंगली मशरूम की सब्जी खाने से पति-पत्नी की मौत, मां अस्पताल में भर्ती..

0
wild mushroom. Hillvani News

wild mushroom. Hillvani News

उत्तराखंड के टिहरी में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से पति-पत्नी की मौत हो गई वहीं, उनकी मां अभी अस्पताल में भर्ती है। जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस डॉ. अमित राय ने बताया कि रानीचौरी वानिकी महाविद्यालय में संविदा पर कार्यरत अजबीर सिंह (32) और उनकी पत्नी रेखा (28) निवासी ग्राम डारगी ने जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सांसदों के साथ भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक आज, इन मुद्दों पर भी बनेगी रणनीति..

सब्जी खाने के बाद रात में अजबीर सहित उनकी पत्नी व माता का स्वास्थ्य बिगड़ गया। अजबीर की शनिवार रात को घर पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी रेखा को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया था। रेखा की एम्स में रविवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, अजबीर की माता दीपा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है। मृतक अजबीर के पिता रूड़की में रहते हैं। वहीं डारगी की ग्राम प्रधान किरन नेगी का कहना है कि शासन प्रशासन को मृतक की माता के इलाज में मदद व आनाथ हुए बच्चों को आर्थिक मदद करनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मौसम विभाग का पुर्वानुमान, जानें कैसा रहेगा मौसम..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X