Uttarakhand: हाईकोर्ट के राज्य सरकार को निर्देश.. सांसदों-विधायकों पर कितने आपराधिक मुकदमे, दो हफ्तों में जवाब तलब..

0
Hillvani-Highcourt-Uttarakhand

Hillvani-Highcourt-Uttarakhand

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से ऐसे सांसद और विधायकों का ब्यौरा मांगा है जिन पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। ये रिपोर्ट राज्य सरकार को नैनीताल हाईकोर्ट को दो सप्ताह के भीतर देनी होगी। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर स्वत: मामले को संज्ञान में लेते हुए पहले भी इसकी डिटेल मांगी थी, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक इसे जमा नहीं कराया है, जिसके बाद अब राज्य सरकार को दो सप्ताह का समय दिया है।

यह भी पढ़ेंः Schools will remain closed for two days: कल व परसो बंद रहेंगे देहरादून के इन क्षेत्रों के विद्यालय, आदेश जारी..

दो हफ्ते के भीतर देनी होगी रिपोर्ट। How many criminal cases against MPs and MLAs?
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश के सांसद और विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों की त्वरित सुनवाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर स्वत: संज्ञान में लेते हुए सुनवाई शुरू कर दी है। कार्यवाहक न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार को फिर से दिशा निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सांसद और विधायकों के खिलाफ कितने आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और कितने अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं इसकी दो सप्ताह में जानकारी दें।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अंबानी, अडानी सहित 50 उद्योगपति लेंगे हिस्सा,अल्ट्रा लग्जरी कारों से करेगें सफर..

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब। How many criminal cases against MPs and MLAs?
न्यायालय ने पहले भी सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर संज्ञान लिया था लेकिन सरकार ने अब तक विधायक और सांसदों के खिलाफ विचाराधीन मामलों की सूची नैनीताल हाईकोर्ट को उपलब्ध नहीं कराई है। मामले के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2021 में सभी राज्यों के हाईकोर्ट को निर्देश दिए थे कि उनके वहां 702 और विधायकों के खिलाफ जो मुकदमें विचाराधीन हैं उनकी त्वरित सुनवाई कराई जाए।

यह भी पढ़ेंः ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर ब्रिगेडियर अमृत लाल ने सीएम धामी को लगाया फ्लैग..

सुप्रीम कोर्ट के उच्च न्यायालयों को निर्देश। How many criminal cases against MPs and MLAs?
राज्य सरकारें आईपीसी की धारा 321 का दुरुपयोग कर अपने सांसदों और विधायकों के मुकदमे वापस ले रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालयों को यह भी निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकारें बिना उच्च न्यायालय की अनुमति के उनके मुकदमे वापस नहीं ले सकती। इन सांसदों विधायकों के मुकदमों के शीघ्र निस्तारण हेतु स्पेशल कोर्ट का गठन किया जाए। फिलहाल नैनीताल हाईकोर्ट ने एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार से ऐसे विधायक और सांसदों की लिस्ट देने को कहा है जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं दो हफ्ते के भीतर यह रिपोर्ट नैनीताल हाई कोर्ट को देनी होगी।

यह भी पढ़ेंः देहरादून : किसानों की मांग को लेकर गांधी पार्क में उपवास पर बैठे कांग्रेस नेता हरीश रावत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X