नए साल पर प्रदेशभर में 24 घंटे खुलें रहेगें सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे..

0
Hotels, restaurants and dhabas will open 24 hours on New Year

Hotels, restaurants and dhabas will open 24 hours on New Year : प्रदेशभर में नए साल पर सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे खुलेंगे। श्रम विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि पर्यटकों की सुविधा के लिए यह अहम कदम साबित होगा। एक ओर जहां मौसम विभाग ने प्रदेश में कई स्थानों पर बर्फबारी होने का अनुमान जताया है, तो वहीं प्रदेशभर में कई पर्यटन स्थलों, शहरों में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने को पहुंचते हैं। जबकि सभी होटल, ढाबों के बंद होने का समय तय है। ऐसे में कई पर्यटकों को परेशानी हो सकती है।

ये भी पढिए : प्रदेश के होमगार्डों को मिलेगी अपनी होमगार्ड लाइन, कमांडेंट जनरल ने जगह चिह्नित करने के दिए निर्देश ..

सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आदेश जारी | Hotels, restaurants and dhabas will open 24 hours on New Year

सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, उत्तराखंड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियम एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के तहत पर्यटकों की आवाजाही के मद्देनजर सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुलेंगे। उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों का दिन और रात्रि पाली में नियमों के हिसाब से काम करने की अनुमति भी दी है। साथ ही सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों से आह्वान किया कि वे इस सीजन के दौरान अपने प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रखें।

ये भी पढिए : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर वाहन जल्द भरेंगे फर्राटा, 80 प्रतिशत एलिवेटेड रोड का कार्य पूरा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X