मौसम अपडेटः अगले चार दिन तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी। सतर्क रहें…
विगत 25 जून से मानसून की शुरुआत से 30 जून तक उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये हुए हैं। शुक्रवार को तड़के देहरादून में झमाझम बारिश हुई। वहीं नैनीताल में आधी रात से सुबह तक लगातार बारिश हुई। पिथौरागढ़ में गुरुवार रात साढ़े दस बजे से बारिश शुरू हुई जो सुबह तक जारी रही। इससे पहले गुरुवार को पहाड़ों में बौछारें और मैदानी क्षेत्रों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन फिलहाल मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है।
यह भी पढे़ः उत्तराखंडः प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 आइएएस समेत 36 अधिकारियों के बदले दायित्व..
वहीं राजधानी देहरादून सहित नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चमोली और बागेश्वर में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, तीन जुलाई तक प्रदेश के इन जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और हवा के साथ तीव्र से अति तीव्र बौछार पड़ सकती है।
यह भी पढे़ः हरीश रावत के घर पर नोटिस लेकर पहुंची CBI, नहीं मिले पूर्व CM। बोले- अब स्वंय दूंगा निमंत्रण..
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार पड़ने और देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आज देहरादून में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ बौछार के एक-दो दौर हो सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 व 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह भी पढे़ः ध्यान देंः उत्तराखंड में नाबालिग बेटे को स्कूटी देना पिता को पड़ा भारी, हो गया 33,500 का चालान..