ध्यान देंः उत्तराखंड में नाबालिग बेटे को स्कूटी देना पिता को पड़ा भारी, हो गया 33,500 का चालान..

Scooty had to be given heavily to minor son in Uttarakhand. Hillvani News
नाबालिग के हाथों में बाइक और स्कूटी की चाबी देना आपको बहुत ही महंगा पड़ सकता है। नाबालिग बेटे की गलती एक पिता को बहुत भारी पड़ गई। इस गलती के लिए पिता को मोटी रकम भी चुकानी पड़ी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग को स्कूटी चलाते पकड़ लिया। इसके बाद बच्चे के पिता का 33,500 का चालान काटा गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 11 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा वाहन खाई में गिरा। नंदाकिनी नदी में गिरा पिकअप, चालक की मौत
बता दें कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है। जिसके तहत चैकिंग अभियान के दौरान चंपावत मुख्य बाजार निवासी एक नाबालिग स्कूटी लेकर घर से निकला जिसे खटकना पुल के पास पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसके परिजनों को मौके पर बुलाकर काउंसिलिंग की गई। नाबालिग के वाहन चलाने पर 33 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: लड़कियों की शादी की उम्र, बहुविवाह और हलाला सहित UCC से पड़ेगा इन मामलों पर असर.. पढ़ें..