आतंक: मासूम को घर से उठा ले गया गुलदार, गांव में फैली दहशत..
पिथौरागढ़: पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों में सबसे ज्यादा आतंक गुलदार का बढ़ता जा रहा है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक हर जगह पहाड़ी क्षेत्रों से गुलदार द्वारा की जा रही घटनाओं की दुःखद खबर लगातार आ रही हैं। जिससे सबसे ज्यादा खतरा मानव जीवन पर पड़ रहा है। गुलदार का बढ़ता आतंक उसे आदमखोर बना रहा है। ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ से सामने आया है। जहां एक छोटी मासूम बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया।
Read Also- Big Breaking: तड़के सुबह फटा बादल, भारी नुकसान की आशंका। देखिए वीडियो..
पिथौरागढ जनपद को 19 सितम्बर की रात्रि डीसीआर से सूचना प्राप्त हुई कि पाटा बजेटी वार्ड में एक छोटी बच्ची को गुलदार उठा ले गया है। ग्रामीणों ने मासूम बच्ची की खोजबीन में रातभर जुटे रहे, आज तबके 3 बजे उसका शव बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात आठ वर्षीय मासूम घर के अंदर थी। इस दौरान बाहर घात लगाए बैठा तेंदुआ घर के अंदर घुसा और बच्ची को उठा ले गया। गुलदार के मासूम को उठाने के बाद उसके भाई ने शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और सर्च लाइट और हथियारों के साथ बच्ची को ढूंढने में जुट गए।
Read Also- Breaking: गंगा में बहे दून के दो युवक, सर्च ऑपरेशन जारी..
इस घटना के बाद मासूम की मां बबीता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद बजेटी के लोग दहशत में हैं। सूचना पर तहसीलदार, वन रेंजर भी मौके पर पहुंच गए थे। एसडीआरएफ टीम, फारेस्ट गॉर्ड व स्थानीय लोगों द्वारा रात भर खोजबीन करने के पश्चात उक्त बच्ची का शव घर के नीचे गदेरे से बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।