दुखद खबर: जंगल काफल लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, देर शाम की घटना…

0

पौड़ी गढ़वाल: जनपद के पाबौ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में काफल लेने गयी एक महिला को गुलदार ने निवाला बना दिया। घटना शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मृतक की सहेली ने परिजनो व पुलिस को दी। पाबौ थाना क्षेत्र चोपड्यूं तहसील के अंतर्गत जंगल में काफल लेने गयी महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शाम के समय दो महिलाएं गांव के पास के जंगल में काफल तोड़ने गयी थी। पाबौ थाना प्रभारी दीपक सिंह पंवार ने बताया कि गुलदार के हमले में चपलोड़ी गांव निवासी सुषमा देवी (45) पत्नी हरि सिंह रावत की मौत हो गयी। उन्होंने बताया सुषमा के साथ एक और महिला गुड्डी देवी भी थी। गुड्डी देवी ने सारी घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी।

यह भी पढ़ेंः दुखद हादसाः दो छात्रों की डूबने से दर्दनाक मौत, एक की स्थिति नाजुक। रेस्क्यू कार्य जारी…

उन्होंने बताया कि ये दोनों महिलाएं एक साथ गांव के पास के ही जंगल में काफल लेने गयी थी। देर शाम जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होनी शुरू ही गयी। इधर उधर ढूंढ़ने के बाद तभी गुड्डी देवी रोते बिलखते गांव पहुंची। उसने बताया कि वे दोनों काफल तोड़कर घर लौट रही थी कि तभी घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में गुड्डी देवी किसी तरह बच गयी, लेकिन सुषमा देवी को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा जंगल में तलाश के दौरान महिला का शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची वनविभाग के साथ पुलिस की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ेंः द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू, 19 मई को खुलेंगे कपाट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X