श्रीनगर : एक दिन में 5 महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला..

0
Guldar attacked 3 women

Guldar attacked 3 women : विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत ग्राम सभा नैथाणा में घास लेने गयी तीन महिलाओं और रामपुर कीर्तिनगर,कड़ाकोट में दो महिलाओं पर गुलदार ने हमला बोल दिया। महिलाओं के हाथ और पांव में गुलदार द्वारा जख्म के निशान मिले हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घायल महिलाओं को बेस चिकित्सालय श्रीकोट में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामसभा नैथाणा के पास मल्या नैथाणा में घास लेने गयी महिलाओं(मेघना उम्र 27, सुमित्रा उम्र 30 व सम्पता देवी उम्र 70)पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घात लगाये गुलदार ने हमला बोल दिया।

पास में ही गश्त पर मौजूद वन कर्मियों ने महिलाओं को किसी तरह से बचाया गया। इससे पहले भी कीर्तिनगर सहित आस पास के क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही थी। एक दिन पूर्व गुलदार ने बाघ ने गाय को अपना निवाला बनाया था।उसी जगह पर गुलदार ने महिलाओं पर हमला कर दिया। ग्राम प्रधान नैथाणा आशा देवी भट्ट ने बताया कि मल्ला नैथाणा में घास लेने गयी तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। महिलाओं के हाथ व पांव में पंजों के निशाना मिले हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाये जाने की मांग की है।

कीर्तिनगर वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि पूर्व में गुलदार की चहलकदमी को देखते हुए वन विभाग की टीम पहले से ही जंगल में सर्च आपरेशन चला रही थी। घटना के कुछ ही दूरी पर वन विभाग के कर्मचारी गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पिंजरा लगाने को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है।

ये भी पढिए : पौड़ी : विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, पढिए क्या है मागें..

खिर्सू ब्लॉक में गुलदार की चहलकदमी जारी | Guldar attacked 3 women

खिर्सू ब्लॉक के गहड़ गाँव और श्रीनगर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत पराग डेयरी गल्ला गोदाम के नजदीक बीती रात गुलदार की चहलकदमी देखी गई। गुलदार की दहशत से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि गुलदार की गतिविधियों पर वन विभाग की टीम द्वारा नजर रखी जा रही है। कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक बीती रात आठ से नौ बजे के बीच गुलदार श्रीनगर के गल्ला गोदाम के पास दिखाई दिया। वहीं खिर्सू के ग्वाड़ में भी गुलदार की चहलकदमी जारी है। उन्होंने कहा कि गुलदार
लगातार अपना घूमने का समय बदल रहा है जिससे वह पकड़ में नहीं आ पा रहा है।उन्होंने बताया कि गुलदार की चहलकदमी को देखते हुए खिर्सू व श्रीनगर में दस-दस लोगों की टीमें तैनात की गई हैं जिसमें एक शूटर भी शामिल है।कहा कि छः जगहों पर पिंजरे भी लगाये गये हैं।

दो बच्चों को गुलदार बना चुका है निवाला | Guldar attacked 3 women

श्रीनगर-गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार प्रभावित इलाकों की गश्त कर स्थानीय लोगों से एहतिहात बरतने और सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जा रही है। बता दें बीते 3 फरवरी को खिर्सू के ग्वाड़ गांव में गुलदार ने 11 वर्षीय बच्चे व 4 फरवरी को नगर निगम श्रीनगर
क्षेत्रांतर्गत बुघाणी रोड़ से सटे ग्लास हाउस के समीप गुलदार ने घर के आंगन में खेल रहे चार वर्षीय बच्चे को निवाला बनाया था। लगातार एक के बाद एक घटना होने और गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए खिर्सू के ग्वाड़, मंदोली, रैतगांव, कोठड़ सहित श्रीनगर में दहशत का माहौल देखा गया। गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीते 8 फरवरी तक विद्यालय में अवकाश सहित श्रीनगर और खिर्सू के एक दर्जन गांवों में 9 फरवरी तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया था।

ये भी पढिए : कोटद्वार : सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X