UKSSSC पेपर लीक मामले में सरकारी शिक्षक गिरफ्तार, 2016 की भर्ती से सक्रिय है गिरोह..

0
Government teacher arrested in UKSSSC paper leak case. Hillvani News

Government teacher arrested in UKSSSC paper leak case. Hillvani News

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में रविवार को एसटीएफ ने बागेश्वर के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार पेपर लीक द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयानों, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ के बाद अभियुक्त जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है। शिक्षक पर आरोप है कि अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इक्ट्ठा कर परीक्षा से एक रात पहले वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया और फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया था। आपको बता दें कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 22 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें 22वीं गिरफ्तारी अल्मोड़ा निवासी और बागेश्वर में तैनात शिक्षक की हुई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा हफ्तेभर मौसम। जानिए जिलों का हाल..

लाखों रुपये में पेपर खरीदने के बावजूद कई हुए फेल
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें युवाओं ने लाखों रुपए में पेपर तो खरीद लिया, लेकिन परीक्षा में फिर भी फेल हो गए। ऐसे युवा अब एसटीएफ जांच के दायरे में भी आ सकते हैं। इस बार भर्ती माफिया ने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि प्रश्न पत्र कम से कम लोगों के हाथों में पहुंचे। ताकि पोल खुलने पर सबूत हाथ न लगे। इसके लिए पेपर खरीदने वालों को चुनिंदा जगहों पर बैठाकर, उन्हें उत्तर रटवाए गए, लेकिन इसमें कम समय मिलने के कारण कई लोग परीक्षा हाल में उत्तर भूल गए। कुछ ओएमआर शीट पर गलत क्रमांक पर टिक लगा बैठे। इसकी पोल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आयोग में खुल चुकी थी। आयोग के पूर्व अध्यक्ष एस राजू ने बताया कि तब संदेह के आधार पर कई युवाओं से पूछे गए पांच सवाल बताने को कहा गया। इसमें कई ऐसे थे जिन्हें उत्तर तो याद थे, लेकिन प्रश्न क्या था यह सही से याद नहीं था। इस मामले में गिरफ्तार हाकम का करीबी एक अन्य आरोपी की पत्नी भी एडवांस में प्रश्नपत्र हासिल करने के बाजवूद, इसी कारण फेल हो गई थी। ऐसे कई और युवा भी हैं, जिनकी रकम तो डूबी ही, अब वो पुलिस जांच के दायरे में भी आ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, भर्ती घोटाले की है अहम कड़ी..

2016 की भर्ती से चल रहा है गिरोह
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तीन- तीन परीक्षाओं में पेपर आउट किए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस को इस गिरोह की जड़े गहरी होने के पुख्ता संकेत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार उक्त गिरोह आयोग बनने के बाद 2016 में आयोजित पहली बड़ी परीक्षा वीपीडीओ के दौरान ही बन गया था। लेकिन इस मामले में निर्णायक कार्यवाही नहीं होने से गिरोह वर्तमान तक सक्रिय बना रहा। आयोग की पहली खुली गड़बड़ी 2016 की वीपीडीओ भर्ती में सामने आई थी। तब तत्कालीन अपर मुख्य सचिव स्तर से जांच में कराई गई, जिसके आधार पर परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराई गई थी। साथ ही निरस्त परीक्षा में हुई गड़बड़ी की विजिलेंस जांच के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इस प्रकरण में विजिलेंस जांच खास प्रगति नहीं कर पाई। इस कारण परीक्षा लीक आउट के मास्टर माइंड अब तक सुरक्षित हैं। पुलिस को 2019 फॉरेस्टगार्ड भर्ती नकल से लेकर वर्तमान में स्नातक स्तरीय भर्ती, सचिवालय सुरक्षा संवर्ग और कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियल) मामले में इसी गिरोह के दखल का अंदेशा है। अब तक गिरफ्तार आरोपित ज्यादातर ग्राउंड ऑपरेटर की ही भूमिका में थे। डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक इस मामले में अब जड़ तक जाकर माफिया का सफाया किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः लापता जवान प्रकाश सिंह राणा के मासूम बच्चे पूछते हैं कि- पापा कब घर वापस आएंगे?

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X