उत्तराखंडः युवाओं के लिए अच्छी खबर.. रोजगार प्रयाग पोर्टल पर मिलेगी सरकारी नौकरी, पढ़ें जानकारी..

0
Hillvani-Jobs-Uttarakhand

Hillvani-Jobs-Uttarakhand

उत्तराखंड के सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उद्यमों, निगमों, स्थानीय निकायों और स्वायत्तशासी संस्थानों में आउटसोर्स से नियुक्तियां रोजगार प्रयाग पोर्टल से की जाएंगी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के सहयोग से पोर्टल लांच कर दिया है। अब तक सरकारी विभागों में उपनल और पीआरडी के माध्यम से आउटसोर्सिंग कार्मिकों की नियुक्ति की जाती है। इसके तहत निश्चित वर्ग के अभ्यर्थियों का ही पंजीकरण किया जाता है। अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयाग पोर्टल बनाया गया है। सरकारी और निजी क्षेत्र में रिक्तियां होने पर पोर्टल में पंजीकृत योग्यताधारी अभ्यर्थी को आवेदन के लिए ईमेल प्राप्त होगा। चयन प्रकिया में सेवायोजन विभाग सूत्रधार (फैसिलिटेटर) की भूमिका में रहेगा।

यह भी पढ़ेंः टिहरी गढ़वालः सुबह सुबह घर में गैस सिलिंडर फटने से हादसा, मची अफरा तफरी। 3 लोग गंभीर घायल..

प्रयाग पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण
सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक वाईएस रावत ने बताया कि अभ्यर्थी को आउटसोर्स पर काम करने के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। अगर वह सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत है तो पंजीयन संख्या, तिथि और पंजीयन प्रमाण-पत्र अपलोड करने के बाद प्रयाग पोर्टल पर पंजीयन कर प्रोफाइल बनाया जा सकेगा। अगर सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत नहीं है तो पहले अपना पंजीयन सेवायोजन कार्यालय में कराना होगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मानसून में अब तक 1335 करोड़ का नुकसान, यह जिला सबसे अधिक प्रभावित..

परीक्षा और साक्षात्कार के बाद मिलेगी नौकरी
आउटसोर्सिंग प्रक्रिया में युवाओं को परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना पडे़गा। रिक्तियों के सापेक्ष सेवाप्रदाता को एक पद पर न्यूनतम पांच आवेदनकर्ता, दो या तीन पद के लिए न्यूनतम दस आवेदनकर्ता और तीन से अधिक कार्मिकों की मांग पर तीन गुना आवेदनकर्ताओं में से चयन प्रक्रिया की जाएगी। परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर भर्ती की जाएगी। बीएस चलाल, निदेशक, सेवायोजन विभाग ने बताया कि रोजगार प्रयाग पोर्टल की शुरुआत हो गई है। जिन सरकारी विभागों में वेकेंसी होगी वह पहले जैम पोर्टल से सेवाप्रदाता का चयन करेंगे। इसके बाद प्रयाग पोर्टल के जरिये भर्ती होगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पाठ्यक्रम में शामिल होगा चंद्रयान अभियान, चयनित LT शिक्षकों को इस दिन मिलेंगे नियुक्ति पत्र..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X