राम भक्तों के लिए खुशखबरी, जानें कब से कर सकेंगे रामलला के दर्शन? राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय..

0
Good news for Ram devotees. Hillvani News

Good news for Ram devotees. Hillvani News

देश-दुनिया के रामभक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर के खुलने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विशेष तैयारियां चल रही है। श्रीरामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन राममंदिर जनवरी 2024 में खुल जाएगा। 24 जनवरी से भव्य गर्भ गृह में रामलला का दर्शन भक्तों को मिलने लगेगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मकर संक्रांति से शुरू होगा। भव्य गर्भगृह में रामलला को विराजित करने पीएम नरेंद्र मोदी भी अयोध्या आएंगे। 161 फीट ऊंचे दिव्य-भव्य राममंदिर में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा की तिथि सामने आ गयी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी, परखच्चे उड़े। चालक की दर्दनाक मौत..

प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 10 दिवसीय होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया है कि दिसंबर 2023 तक राममंदिर भक्तों के दर्शन लायक बन जाएगा। तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का काम पूरा हो चुका है। बताया कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अनुसार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मकर संक्रांति के बाद होनी चाहिए। ऐसे में 14-15 जनवरी 2024 से 24 जनवरी के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न कर लिया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 10 दिवसीय होगा। नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 24-25 जनवरी से भव्य गर्भगृह में भक्तों को रामलला का दर्शन प्राप्त होने लगेगा।

यह भी पढ़ेंः अचानक दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम धामी, मरीजों से लिया फीडबैक। इस बात पर जताई नाराजगी..

पीएम मोदी के हाथों से होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
बताते दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ट्रस्ट ने देश के शीर्ष ज्योतिषियों से मुहूर्त निकलवाए हैं। ज्योतिषियों द्वारा दिए गए शुभ मुहूर्त में 21,22, 24 व 25 जनवरी की तिथि शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स और ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो सकती है, क्योंकि यह सबसे उत्तम तिथि बताई जा रही है। यह भी तय है कि रामलला को नए घर में विराजमान करने पीएम मोदी आएंगे। 15 जून को भरतकुंड में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उससे पहले अयोध्या सुंदरतम नगरी बन जाएगी। वहीं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पीएम मोदी को आमंत्रण भी भेजा जा चुका है। प्राणप्रतिष्ठा के लिए रामलला की अचल मूर्ति के निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है। नवंबर तक मूर्ति बनकर तैयार हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः स्वर्ग सा सुंदरः नेलांग घाटी में रात को भी ठहर सकेंगे पर्यटक, पहले नहीं थी इजाजत। तैयारी शुरू..

वैश्विक स्तर पर होगा आयोजन
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने की तैयारी की गई है। देश के विभिन्न भागों में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किए जाने की तैयारी पहले से है। इस मौके पर देश के तमाम मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाएंगे। वहीं, विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास में भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि मंदिर निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। पहले फेज का काम इस साल दिसंबर तक पूरा करा लिए जाने की तैयारी है। भव्य मंदिर के पहले तल के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राम मंदिर का निर्माण तीन फेज में होना है। हालांकि, पहले फेज का कार्य पूरा होने के बाद अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला को उनके गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने दिए ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई के कड़े निर्देश.. कहा- जरूरत पड़ी तो लाएंगे सख्त कानून..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X