पौड़ी : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने पार्टी के समस्त पदों से दिया इस्तीफा..

0
General Secretary Pradeep Tiwari resigned from all posts of the party

General Secretary Pradeep Tiwari resigned from all posts of the party : उत्तराखंड में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के एक और सिपाही ने ठीक लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़ दी है। उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है। प्रदीप तिवाड़ी के इस्तीफे से पौड़ी गढवाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

ये भी पढिए : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष..

कांग्रेस के विभिन्न संगठनों में महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके है प्रदीप तिवाड़ी | General Secretary Pradeep Tiwari resigned from all posts of the party

दरअसल कांग्रेस के प्रदेश महसचिव प्रदीप तिवाड़ी ने एक पत्र जारी कर इस बात की तस्दीक की है कि वे निजी कारणों से कांग्रेस पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। बकौल प्रदीप तिवाड़ी वो पिछले 22 सालों से कांग्रेस के विभिन्न संगठनों में महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं। वे हरीश रावत, गणेश गोदियाल के करीबी लोगों में गिने जाते रहे हैं। प्रदीप तिवाड़ी की पत्नी पूनम तिवाड़ी भी राजनीति में सक्रिय हैं। वे भी नगर पालिका श्रीनगर की पहली महिला नगर पालिका अध्यक्ष रही हैं। नगर निगम बनने के बाद से ही वो नगर निगम चुनावों में अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदारों में गिनी जाती रही हैं। अब जब उनके पति ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है तो इससे कांग्रेस में हलचल मच गई है।

कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की चुनावी जनसभा में भी शामिल हुई थीं पूनम तिवाड़ी | General Secretary Pradeep Tiwari resigned from all posts of the party

आपको बता दे कि सोमवार को श्रीनगर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की चुनावी जनसभा में भी पूनम तिवाड़ी शामिल हुई थीं। रैली में भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अचानक हुए इस उलटफेर में उनके और उनके पति के भाजपा में जाने की चर्चाएं भी तेज हो गयी हैं। साथ में उनके समर्थक भी भाजपा के कुनबे में शामिल हो सकते हैं। इस खबर को लेकर श्रीनगर में कयासों का बाजार गर्म है।

वहीं प्रदीप तिवाड़ी का कहना है कि वे जल्द श्रीनगर के हितों और विकास को देखते हुए कोई बड़ा फैसला लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार और उनके समर्थक उनके इस फैसले के साथ खड़े हैं।

ये भी पढिए : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोटद्वार में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X