अगले महिने इतनी तारीख को बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट
Gangotri Dham doors will be closed : गंगोत्री धाम के कपाट आने वाली 14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व और अभिजीत मुहूर्त पर सुबह 11:45 पर विधि विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे. बता दे कि हर साल नवरात्रि के पहले दिन गंगोत्री मंदिर समिति और रावल तीर्थ पुरोहित गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और शुभ मुहूर्त तय करते हैं. आज यानी शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यह तिथि तय की गई है.
गंगोत्री धाम से रवाना होगी मां गंगा की उत्सव डोली | Gangotri Dham doors will be closed
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि 14 नवंबर को मां गंगा की उत्सव डोली रवाना होगी. जो रात्रि प्रवास के लिए भैरव घाटी स्थित देवी मंदिर पहुंचेगी. जहां मां गंगा विश्राम करेगी इसके अगले दिन यानी 15 नवंबर को भैया दूज पर मां गंगा की उत्सव डोली 6 महीने बाद अपने मायके मुखबा यानी मुखीमठ पहुंचेगी जहां पर ग्रामीण मां गंगा का स्वागत एक बेटी की तरह करेंगे।
ये भी पढिए : शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
शीतकाल में मुखबा में होंगे मां गंगा के दर्शन | Gangotri Dham doors will be closed
गंगोत्री यमुनोत्री धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। बता दे कि पिछले साल 11 लाख श्रद्धालु ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन किए थे जबकि इस साल अभी तक श्रद्धालुओं की संख्या 15 लाख के पार पहुंच चुकी है अभी यात्रा करीब 30 दिन और चलेगी ऐसे में नया रिकॉर्ड बनाना तय है।