Uttarakhand weather alert.hillvani.com

Uttarakhand weather alert : प्रदेश के कहीं जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम के इस बदले मिजाज ने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया. वहीं तेज आंधी के चलते कहीं जगह पेड़ की शाखाएं भी टूट कर गिरने लगी. प्रदेश के कई इलाको में मुसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार को बारिश होने के साथ ओलावृष्टि के आसार बताए गए हैं. केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किए. हैं सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं. जबकि मैदाने में हल्की बारिश की संभावना है मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 17 अक्टूबर को भी उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश का आसार है.

मोसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी | Uttarakhand weather alert

मौसम विभाग की ओर से आज गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान चोटियों पर हिमपात की आशंका है। जिससे पूरे प्रदेश में ठंड में बढ़ सकती है। कल केदारनाथ में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी धाम में ठंडक और बढ़ गई है। इस बीच बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब समेत तमाम चोटियों पर सीजन का दूसरी बर्फबारी हुई है। जिससे आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
पर्वतीय क्षेत्रों में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक चोटियों पर हल्के से मध्यम बर्फबारी हुई। कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी देखी गई। पहाड़ों में तापमान में गिरावट आने से मौसम ठंडा हो गया। रविवार को केदारनाथ धाम में सुबह से ही मौसम ठंडा बना हुआ था और दोपहर बाद जोरदार बर्फबारी शुरू हो गई। तीर्थयात्रियों ने इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। दोपहर बाद बदरीनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी हुई। चमोली में निचले स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ रुक-रुक कर वर्षा हुई।

ये भी पढिए : अगले महिने इतनी तारीख को बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट

बारिश के चलते इन मार्गो पर आवाजाही ठप | Uttarakhand weather alert

आपको बता दे कि गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग पर सगर गांव के समीप एक पेड़ टूट कर मोटर मार्ग पर आ गिरा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। यातायात पुलिस ने पेड़ हटाकर आवाजाही फिर किया।
वही उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंगुणी के खाला नामे तोक में रविवार की शाम को तूफान से एक भवन क्षतिग्रस्त हो गया. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी के पास एक पेड़ गिरने से राजमार्ग बंद हुआ। इस दौरान घटना स्थल पर दुकानदारों और राहगीरों की बाल-बाल जान बची। इस जगह पर राजमार्ग करीब दो घंटे तक बंद रहा। राज्य आपदा मोचन बल और पुलिस की टीम ने राजमार्ग में फिर से आवा जाही शुरू कर दी है। वहीं क्षेत्र में बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आई है और ठंड भी बढ़ने लगी है।

ये भी पढिए : मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश, उन्होंने कहा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X