उत्तराखंडः एलटी कला शिक्षकों के 246 पदों पर नए सिरे से भर्ती होगी, बीएड की डिग्री भी अनिवार्य..

0
Hillvani-Highcourt-Uttarakhand

Hillvani-Highcourt-Uttarakhand

उत्तराखंड में चल रही एलटी टीचर्स की भर्ती पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने राज्य सरकार को झटका देते हुए एलटी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने बीएड की डिग्री जरूरी कर दी है और आयोग को जल्द एग्जाम कराने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने बीएड की डिग्री को सहायक अध्यापक (एलटी) की नियुक्ति के लिए अनिवार्य योग्यता माना है। साथ ही इन पदों के लिए बीएड की अनिवार्यता समाप्त करने की राज्य सरकार की नियमावली को रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने सरकार को शीघ्र नए सिरे से विज्ञप्ति जारी कर चयन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में कला विषय के करीब 246 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही थी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में चोहरे हत्याकांड मामला। 4 महिलाओं के मर्डर के बाद युवक ने फिर किया हैरान, पुलिस भी दंग..

सोमवार को मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की खंडपीठ में हुई। याचिकाकर्ता पुष्पा देवी के अधिवक्ता डॉ. कार्तिकेय हरि गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि वर्ष 2020 में सहायक शिक्षक (एलटी) के लिए विज्ञापन जारी किया गया था व इन पदों के लिए एनसीटीई के विनियमन 2014 के अनुसार, बीएड डिग्री को अनिवार्य योग्यता माना गया। लेकिन विज्ञप्ति जारी होने के बाद राज्य सरकार ने 20 फरवरी 2021 को नए नियम बनाकर बीएड की योग्यता को हटा दिया था।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पारा 37 पार, पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि व अंधड़ की चेतावनी

जिसे याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती देते हुए कहा कि राज्य सरकार के 2021 के नियम एनसीटीई के प्रावधानों के विपरीत हैं। राज्य सरकार एनसीटीई के प्रावधानों के विपरीत नियम नहीं बना सकती और न ही विज्ञप्ति जारी होने के बाद नियमों में बदलाव कर सकती है। न्यायालय ने इन तर्कों को स्वीकार किया और सरकार की नियमावली को रद्द घोषित करते हुए सरकार से सहायक अध्यापक एलटी भर्ती के लिए बीएड योग्यता को अनिवार्य कर नए सिरे से यथाशीघ्र विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महंगाई दर घटने के वाबजूद देश में सबसे अधिक, NSO ने जारी किए आंकड़े…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X