दर्दनाक हादसाः कार में जिंदा जले चार बुजुर्ग, दो महिलाएं और दो पुरुष थे कार में सवार। पसरा मातम..

0
Four elderly people burnt alive in the car. Hillvani News

Four elderly people burnt alive in the car. Hillvani News

मंगलवार को एक बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें हरिद्वार निवासी चार बुजुर्ग कार में जिंदा जल गए। सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में मंगलवार को चुनहेटी गांव के पास अंबाला हरिद्वार हाईवे पर एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार बुजुर्गों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हरिद्वार निवासी उमेश गोयल और अमरीश जिंदल रिश्ते में जीजा साले थे। उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था। जिसके लिए चारों उमेश गोयल (70) और उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65) व अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) जगाधरी यमुनानगर में अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, अधिकारियों को दिए निर्देश। जानें यात्रा मार्गों की स्थिति..

चारों की मौत से हरिद्वार में उनके घर 96 वसंत विहार ज्वालापुर में मातम परसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार सहारनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग घटना के बाद से सहमे हुए हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सुबह घर से निकले चारों बुजुर्ग फिर वापस ही नहीं पहुंचेंगे। घरों के आस-पास सन्नाटा पसरा है। बताया जा रहा है कि वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई।

यह भी पढ़ेंः महादेव को प्रसन्न करने के लिए उत्तराखंड के इस मंदिर में रावण ने दी थी अपने नौ सिरों की आहुति..

जिसके बाद आग लगते ही कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। इसके बाद देखते ही देखते चंद मिनटों में ही कार पूरी तरह जल गई। लोगों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि उन्हें कार से बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला और चारों अंदर ही जिंदा जल गए। इसके बाद शवों को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ेंः सावधान रहेंः श्रीनगर डैम से अलकनंदा में छोड़ा अतिरिक्त पानी, जानें ऋषिकेश-हरिद्वार कब पहुंचेगा पानी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X