आखिर क्यों? परीक्षा परिणाम आने से पहले वन विभाग ने घटाए 61 पद। बेरोजगारों का फूटा गुस्सा..

0

उत्तराखंड: प्रदेश में पहले से बेरोजगारी के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं और जिन पदों पर भर्ती परीक्षाएं हुई हैं उनमें भी पदों की संख्या घटाई जा रही है। जो प्रदेश के बेरोजगारों के साथ एक छल है। आपको बता दें कि वन विभाग ने भर्ती के रिजल्ट आने से पहले 61 पदों को घटा दिया है। लिहाजा बेरोजगार इस खबर को मिलते ही आक्रोशित हो गए हैं। दरअसल इंटरमीडिएट स्तर की भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने से ठीक पहले वन विभाग में कनिष्ठ सहायक के 61 पद घटा दिए हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने दिया इस्तीफा, इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री धामी…

पदों को घटनर की जानकारी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती में बैठे अभ्यर्थियों को दे दी है। जिसके बाद बेरोजगारों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि वह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मार्च 2020 में इंटरमीडिएट स्तर के कुल 746 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमें वन विभाग के कनिष्ठ सहायक के पद भी शामिल थे इस परीक्षा को शुरू करने के बाद पिछले अक्टूबर माह में आयोग लिखित परीक्षा भी आयोजित करवा चुका है।

यह भी पढ़ें: BSF में विभिन्न पदों पर निकाली भर्तियां। जल्द करें आवेदन, नोटिफिकेशन जारी..

यह माना जा रहा है कि अगले एक-दो सप्ताह के भीतर आयोग इसके परिणाम जारी कर सकता है। लेकिन उससे पहले ही वन विभाग ने कनिष्क सहायक के एक सेट पदों को समाप्त करते हुए आयोग को इन पदों की भर्ती में शामिल नहीं करने को कहा है। आयोग ने यह सूचना जैसे ही अभ्यर्थियों को दी तो बेरोजगारों का गुस्सा भी फूट पड़ा है। देवभूमि बेरोजगार मंच ने इसका विरोध किया है उधर सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग संतोष बडोनी का कहना है कि पद को घटना या बढ़ाना पूरी तरह से प्रशासकीय विभाग का अधिकार होता है।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरीः RajyaSabha Secretariat में निकाली बम्पर भर्ती, कैसे और कब तक करें आवेदन। पढें पूरी जानकारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X