बारिश का कहर… कॉलेज का पांच मंजिला भवन पलक झपकते हुआ धाराशायी, देखें वीडियों
प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। वहीं देहरादून में बारिश ने जमकर कहर बरपाया। रविवार रात से हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। वहीं, सुबह माहलदेवता से सटे कुमाल्डा क्षेत्र में दून डिफेंस एकेडमी का पांच मंजिला भवन गिरा। गनमीत रही कि यहां काई नहीं था। एसओ रायपुर, कुंदनराम ले बताया कि रात में ही इसे खाली करवा लिया गया था। पुलिस लगातार वहां गश्त कर रही है। देखें वीडियो…
यह भी पढ़ेंः मदमहेश्वर घाटी के बनातोली में बना पुल नदी में समाया, सैकड़ों यात्री फंसे। देखे वीडियो..
यह भी पढ़ेंः देखें वीडियोः केदारनाथ पैदल मार्ग तबाह, बड़ी लिनचोली में बरसाती नाले ने मचाया तांडव। उफान पर नदी नाले..