मदमहेश्वर घाटी के बनातोली में बना पुल नदी में समाया, सैकड़ों यात्री फंसे। देखे वीडियो..

0
The bridge built in Banatoli merged into the river. Hillvani News

The bridge built in Banatoli merged into the river. Hillvani News

उखीमठः मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार गाँव के बनातोली में नदी पर बना पुल मूसलाधार बारिश व नदी के उफान में आने के कारण नदी में समा गया है। पुल के नदी में समाने के कारण मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वों का सम्पर्क गौण्डार गाँव से कट गया है। तथा मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वों पर सैकड़ों यात्री फस गये हैं। क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मधु गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः देखें वीडियोः केदारनाथ पैदल मार्ग तबाह, बड़ी लिनचोली में बरसाती नाले ने मचाया तांडव। उफान पर नदी नाले..

मधु गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ने से मधु गंगा नदी में जुगासू पर बना पुल भी खतरे की जद में आ गया है। मदमहेश्वर यात्रा के बनातोली पडाव में लगातार नदी का कटाव होने से बनातोली यात्रा पडाव भी खतरे की जद में आ गया है। तहसील प्रशासन ने मदमहेश्वर यात्रा पडावों पर फसें तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। तहसीलदार दीवान सिंह राणा ने बताया कि मदमहेश्वर घाटी में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है तथा लोक निर्माण विभाग को बनातोली का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में रेड अलर्टः पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश, सावधान रहें सुरक्षित रहें…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X