उत्तराखंड: बेखौफ बदमाशों ने आज सुबह एक युवक को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत..

Fearless miscreants gunned down the young man. Hillvani News
उत्तराखंड के इस शहर में बेखौफ बदमाशों ने रविवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक का मर्डर करने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। हत्या के कारणों का पता लगाने भी पुलिस कोशिश करने में जुटी हुई है। नैनीताल जिले के रामनगर में एक युवक को घर के बाहर बुलाकर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। इससे पुलिस को आसपास की पुलिस बुलानी पड़ गई। लुटाबढ़ निवासी 24 वर्षीय अरविंद चौधरी उर्फ पप्पी पुत्र छत्रपाल को चार गोली मारी गई है।
यह भी पढ़ेंः पौड़ी जिले के परिसीमन की कवायद तेज, होंगे इतने वार्ड…
कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अरविंद चौधरी उर्फ पप्पी पिछले 3 दिनों से अपने घर पर ही था। रविवार की सुबह जिप्सी सवार पांच लोग पप्पी को बुलाने के लिए पहुंचे थे। एक युवक घर के अंदर जाकर पप्पी को उठाकर लाया। बताया कि घर से ढाई सौ मीटर दूर पर पप्पी को जिप्सी पर ही गोली मारी गई। पप्पी भी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। गोली उसकी आंख पर एक, एक गोली सीने पर अन्य जगहों पर लगी है। पप्पी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर यहां भूस्खलन से यातायात बाधित, यात्री परेशान…