देहरादून : FD विजिलेंस टीम ने दवा कंपनी में मारा छापा, फैक्टरी सील..
FD Vigilance team raided pharmaceutical company : ड्रग कंट्रोल विभाग और एफडी (Food and Drug Administration) विजिलेंस की टीम ने देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र के कैंप रोड स्थित एक दवा कंपनी में छापामारी की। दवा कंपनी में फूड लाइसेंस पर मल्टीविटामिन बनाए जा रहे थे। वहीं टीम ने फैक्टरी से मल्टीविटामिन दवाओं के सैंपल लिए। बता दे फैक्टरी को सील कर दिया गया है। सैंपल की जांच में मल्टीविटामिन में दवाओं के सॉल्ट पाए जाते हैं तो कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढिए : Tragic accident in Dehradun : दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा सरकारी राशन से लदा ट्रक..
टीम को मिले मल्टीविटामिन के कैप्सूल और टेबलेट | FD Vigilance team raided pharmaceutical company
औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी को सेलाकुई के कैंप रोड स्थित डॉटर फार्मास्युटिकल कंपनी में बिना लाइसेंस के दवाओं के निर्माण की सूचना मिली थी। औषधि नियंत्रक के निर्देश पर बृहस्पतिवार को ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा और एफडीए विजिलेंस ने संयुक्त रूप से कंपनी की फैक्टरी में छापा मारा। मौके पर टीम को मल्टीविटामिन के कैप्सूल और टेबलेट मिले। फैक्टरी मालिक मौके पर मौजूद नहीं थे।
बता दे जब टीम ने फैक्टरी कर्मियों से औषधि निर्माण का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो कर्मचारियों ने टीम को फूड लाइसेंस दिखाया। कर्मचारियों ने कहा कि मल्टीविटामिन में फूड प्रोडक्ट का प्रयोग ही किया जा रहा है। टीम ने कर्मचारियों से स्टॉक और दवा बिक्री के बिल मांगे। कर्मचारियों ने बताया कि हाल में फैक्टरी में उत्पादन शुरू हुआ है। बताया कि अभी फैक्टरी में बनाए गए उत्पाद की बिक्री नहीं की गई है।
जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा सैंपल | FD Vigilance team raided pharmaceutical company
ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मल्टी विटामिन में मौजूद घटकों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी कि मल्टीविटामिन में मानकों के अनुसार फूड प्रोडक्ट का प्रयोग किया गया है या उनमें दवाओं के सॉल्ट भी मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि कंपनी के मालिक का नाम रमन तनेजा है। वह सहारनपुर के रहने वाले हैं। करीब एक माह पहले फैक्टरी में उत्पादन शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि कंपनी को फिलहाल सील कर दिया गया है।
ये भी पढिए : उत्तराखंड में कोहरे का प्रकोप, यातायात पर पड़ रहा असर, बस, ट्रेन, और फ्लाइट हो रहे लेट