उत्तराखंडः अमृत सरोवर के तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत

drowned. Hillvani News
चमोली जनपद के नन्दागर के सुतोल गांव से करीब 5 किमी दूर अमृत सरोवर के तहत तालाब का काम किया जा रहा था। मनरेगा के तहत बनने वाले इस तालाब के काम में गांव के अन्य लोग भी गए थे। दोपहर को काम करने के बाद सभी लोग खाना खाने के लिए घर आए।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इन छात्रों को मिलेगी UPSC-SSC निशुल्क कोचिंग, स्टाइपेंड भी देगी सरकार..
लेकिन 46 वर्षीय नन्दन सिंह और उनका बेटा 19 वर्षीय अनिल घर नहीं आए। उनकी ढूंढ खोज में गांव के लोग जब तालाब के पास गए, तो दोनों पिता-पुत्र तालाब में डूबे मिले। घटना कैसे हुई इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। तालाब करीब 250 मीटर लम्बा है। बरसात के चलते तालाब में पानी काफी भरा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 5 सितंबर से होगा शुरू, अनुपूरक बजट होगा पेश..