उत्तराखंडः मुख्यमंत्री धामी ने दिया आश्वासन.. कर्मचारियों को जल्द मिलेगी यह सौगात..

0
Uttarakhand-State-Hillvani-News

Uttarakhand-State-Hillvani-News

प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को जल्द ही चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) की सौगात मिल सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को आश्वासन दिया है। परिषद के मुताबिक, एक-दो दिन में डीए जारी हो जाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश के कार्मिकों को केंद्रीय कर्मियों की भांति महंगाई भत्ते (DA Hike) की चार प्रतिशत लंबित किश्त अनुमन्य किए जाने की मांग की है। पदोन्नति में शिथिलीकरण की व्यवस्था अनुमन्य किए जाने के लिए तत्काल निर्णय लेने की भी मांग की।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा का अटैक, बारिश न होने से सता रही सूखी सर्दी..

परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि एक-दो दिन के भीतर महंगाई भत्ते (DA Hike) की किश्त का अनुमोदन कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में पदोन्नति में शिथिलीकरण को व्यवस्था लागू किए जाने का निर्णय लिया जाएगा। उधर, परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव वित्त आनंदवर्धन से भी मुलाकात की अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में परिषद के साथ आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयानुसार एसीपी के अंतर्गत 10, 16 एवं 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति वेतनमान अनुमन्य किए जाने संबंधी बैठक आहूत करने की मांग की। जिस पर अपर मुख्य सचिव ने शीघ्र बैठक बुलाकर निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ेंः अनोखी पहलः कूड़ा फेंकने वाले की फोटो खींचो और इनाम पाओ… पढ़ें पूरी जानकारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X