यहाँ हाथियों के झुंड ने मचाया आतंक, दहशत में लोग..

0
Elephants created terror in Salt area of Almora.hillvani.com

Elephants created terror in Salt area of Almora : उत्तराखंड में लगातार जंगली जानवरों के द्धारा इंसानी बस्ती में आने की घटनाए सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना अल्मोड़ा जनपद से सामने आ रही हैं जहाँ हाथी अब पहाड़ चढ़ने लगे हैं। जनपद के सल्ट क्षेत्र में हाथियों का झुंड पहुंच गया और हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। क्षेत्र के नागतले गांव में हाथियों के झुंड ने राजा हरूहीत के मंदिर को तोड़ दिया और फसल बर्बाद कर दी। इससे लोगों में दहशत है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड गांव में घुस गया। ग्राम प्रधान दीपक उनियाल ने बताया कि गांव के अन्य तोक बन्द्राण बिष्ट, अमोड़ी , चौड़ में भी हाथियों ने फसल रौंद दी है। बताया कि कॉर्बेट पार्क से सटे इस क्षेत्र में कभी-कभार हाथी पहुंचते थे। बीते कुछ समय से उनकी नियमित आवाजाही हो रही है जिससे खतरा बढ़ गया है।

ये भी पढिए : बड़ी ख़बर… उत्तराखंड में भाजपा ने हारी हुई 23 विधानसभाओं में सांसदों की ज़िम्मेदारी की तय..

हाथियों के आतंक से निजात दिलाए वन विभाग | Elephants created terror in Salt area of Almora

उन्होने बताया कि महिलाएं अकेले जंगल नहीं जा पा रहीं हैं और बच्चों को भी अकेले स्कूल भेजने में डर लग रहा है। हाथियों की नियमित सक्रियता के चलते क्षेत्र के लोग शाम होते ही घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

बतो दे कि कार्बेट पार्क से सटा होने से क्षेत्र में हाथियों की चहलकदमी रहती है। कभी-कभार हाथी जंगलों से निकलकर आबादी तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। वही टीम को मौके पर भेजा जा रहा।

ये भी पढिए : उत्तराखंड परिवहन निगम ने दी बड़ी राहत, दिवाली पर फुल बुकिंग के बीच चलाएगी 200 अतिरिक्त बसें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X