उत्तराखंड सहित 5 राज्यों में जल्द होने जा रहे चुनाव, जानिए कोरोना की स्थिति..

0
Hillvani-Election-2022

उत्तराखंड: जल्द ही उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। वहीं कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से देश तीसरी लहर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण के साये में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हालांकि बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने हाल ही में इन राज्यों में चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

उत्तराखंड में कोरोना के मामले 
चुनावी माहौल में बढ़ता संक्रमण चुनौती पेश कर रहा है। ध्यान देने वाली बात ये है कि संक्रमण इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह होगी। क्योंकि पहाड़ी जिलों में चिकित्सीय सुविधाएं अभी भी उस अनुरूप नहीं हैं। हालात किस कदर चिंताजनक हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमण के साथ ही अब मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 23 जनवरी को उत्तराखंड में 3727 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जबकि पांच मरीजों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1270 संक्रमित ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सक्रिय मामले भी 31 हजार पार हो गए हैं। वहीं अबतक हुए कुल संक्रमितों की संख्या 400401 पहुंच गई है।

एक हफ्ते में 35 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर अब घातक होती जा रही है। प्रदेश में न केवल संक्रमितों की संख्या बल्कि मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। पिछले एक सप्ताह में 35 व्यक्तियों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। पिछले छह माह में यह एक सप्ताह में हुई सर्वाधिक मौत है। यही नहीं दो सप्ताह में संक्रमितों की संख्या सात गुना तक बढ़ गई है।
यूपी के हालात
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,830 नए मामले मिले हैं। इसके लिए 24 घंटे में कुल 2,32,051 नमूनों की जांच की गयी। वहीं 24 घंटे के दौरान राज्य में 16521 लोग ठीक हुए हैं, अब तक स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 18,30,006 हो गई है। साथ ही 19 लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई है।

पंजाब में कोरोना 
23 जनवरी को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,699 नए मामले सामने आए। वहीं इस महामारी से 33 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, अब तक इस वायरस से संक्रमण के 7,07,847 मामले सामने आ चुके हैं।
गोवा में कोरोना के मामले
गोवा में बीते 24 घंटे के कोरोना के 2691 मामले सामने आए हैं। जबकि आठ मरीजों की मौत हुई है। मरीजों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3602 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3274 लोग ठीक हुए हैं।

देश में तीन लाख 33 हजार 533 नए केस
बता दें कि 23 जनवरी को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 33 हजार 533 नए केस सामने आए हैं और 525 लोगों की मौत हो गई। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.78 फीसदी है। बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 4 हजार 171 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3 लाख 37 हजार 704 मामले आए थे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X