उत्तराखंडः इस अभियान के साथ होगा चुनाव का आगाज, मोदी-योगी सहित ये कर सकते है रैली। कार्यक्रमों पर लगी मुहर..

0
BJP's 2024 election begins. Hillvani News

BJP's 2024 election begins. Hillvani News

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी 30 मई से महा जनसंपर्क अभियान के जरिये लोकसभा चुनाव का आगाज कर देगी। जून महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में से कोई न कोई सियासी महारथी लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा करेगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री से पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र गुंजी का दौरा करने और एक जनसभा करने का अनुरोध किया गया है। पार्टी को प्रधानमंत्री के आने पूरी उम्मीद है। 30 जून तक चलने वाले इस महा अभियान की तैयारी को लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा हुई और कार्यक्रमों में मुहर लगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के मुताबिक, अभियान के दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब दरवाजे पर नहीं बल्कि घर के भीतर जाएंगे और लोगों से संपर्क कर केंद्र व राज्य सरकार की नौ साल की उपलब्धियों की जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ेंः 2000 का नोट चलन से होगा बाहर, सवाल- 30 सितंबर के बाद क्या होगा? 10 सवालों में समझिए RBI के इस आदेश के मायने..

14 कार्यक्रम होंगे, 23 को पीएम का वर्चुअल संबोधन
पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के मुताबिक ने बताया कि महा-जनसंपर्क अभियान के दौरान कुल 14 कार्यक्रम होंगे, जिनमें से पांच लोकसभा और पांच विधानसभा स्तर पर होंगे, जबकि तीन कार्यक्रम बूथ स्तर पर और एक जिला स्तर पर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को वर्चुअल संबोधित करेंगे। 21 जून को विधानसभा स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा। 25 जून को प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर सुना जाएगा। 20 जून से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान चलेगा। मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया कि महा जनसंपर्क अभियान को क्या लोकसभा चुनाव का आगाज माना जाए तो इस प्रश्न के उत्तर में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा ने कहा कि भाजपा ऐसा राजनीतिक दल है, जो हमेशा इलेक्शन मोड में रहता है। यह ऐसी पार्टी है जो हर साल अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखती है। हम मलाई खाने वाले लोग नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः गजब हालः उत्तराखंड के युवा कर रहे नौकरी इंतजार, वहीं इस विभाग ने रिटायर कर्मियों-अधिकारियों को बांटी नौकरियां..

महा जनसंपर्क अभियान के इन कार्यक्रमों पर लगी मुहर
विस क्षेत्र के स्तर पर
1- एक जून से 20 जूनः 75 विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क
2- पांच से 10 जूनः वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन
3- 10 से 15 जून-संयुक्त मोर्चा सम्मेलन
4- 15 से 20 जून-लाभार्थी सम्मेलन
4- 21 जून- योग दिवस
लोस क्षेत्र के स्तर पर
1- एक से पांच जून- प्रेस वार्ताएं व सोशल मीडिया मीट
2- छह से 10 जून- व्यापारी सम्मेलन
3- 10 से 12 जून- विकास तीर्थ कार्यक्रम
बूथ स्तर पर
1- 23 जून- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस
2- 25 जून- मन की बात कार्यक्रम
3- 20 से 30 जून-घर-घर संपर्क अभियान कार्यक्रम
जिला स्तर पर
1- 25 जून- आपातकाल दिवस( प्रबुद्ध सम्मेलन)

यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः वृद्ध-विधवा पेंशन आवेदनकर्ताओं को मिली बड़ी राहत, यह बाध्‍यता हुई समाप्‍त..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X