आज शाम पांच बजे से थम गया चुनाव प्रचार का सिलसिला, शराबबंदी हो जाएगी लागू..
Election campaigning will stop from 5 pm today : लोकसभा चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार का सिलसिला थम गया। उत्तराखंड से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी शाम पांच बजे से सील हो जाएंगी। शराबबंदी लागू हो जाएगी। वहीं चुनाव आयोग ने अति दुर्गम मतदेय स्थलों के लिए मंगलवार को 12 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार अब तक 16 करोड़ रुपये से ऊपर शराब, नशा सामग्री, नकदी पकड़ी गई है।
बता दे प्रदेश में 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानी 17 अप्रैल की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी डोर-टु-डोर प्रचार कर सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी शाम पांच बजे से सील हो जाएंगी।
ये भी पढिए : लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और प्रलोभन रहित बनाने के लिए आयोग की इन इलाकों पर रहेगी विशेष नजर..
दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग पार्टियां कर दी गई रवाना | Election campaigning will stop from 5 pm today
वहीं उत्तराखंड में 17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक शराब बंदी यानी ड्राई डे होगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, मंगलवार को दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। इनमें 11 पोलिंग पार्टी उत्तरकाशी जिले और एक पिथौरागढ़ की है। इन सभी पोलिंग पार्टियों ने पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) पोर्टल पर पंजीकरण की कार्रवाई और प्रस्थान की सूचना उपलब्ध करा दी है।
राज्य में 17 से 19 अप्रैल तक ऐसा रहेगा मौसम | Election campaigning will stop from 5 pm today
साथ ही अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगदंडे ने बताया, राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के दृष्टिगत मौसम विभाग ने मौसम संबंधी अनुमान उपलब्ध कराया है। 17 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। 18 अप्रैल को उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। 19 अप्रैल को पिथौरागढ़, पौड़ी और नैनीताल में हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष सभी जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में हीट वेव का कोई भी प्रभाव नहीं होगा, मौसम सामान्य तापमान के अनुकूल रहेगा।
16 करोड़ रुपये से ऊपर की जब्ती, हरिद्वार सबसे आगे | Election campaigning will stop from 5 pm today
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगदंडे ने बताया, इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 16 मार्च से अभी तक कुल 16 करोड़ पांच लाख मूल्य की जब्ती हुई है। जिसमें से पांच करोड़ 70 लाख कैश, एनडीपीएस और नारकोटिक्स के तहत तीन करोड़ 99 लाख, दो करोड़ 93 लाख मूल्य की शराब और तीन करोड़ 26 लाख मूल्य की सोना, चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं की जब्ती की गई है। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक आठ करोड़ 43 लाख रुपये की जब्ती हुई है। नैनीताल में एक करोड़ 83 लाख और देहरादून में एक करोड़ 58 लाख मूल्य की जब्ती हुई है। सर्वाधिक जब्ती पुलिस विभाग ने और उसके बाद आयकर विभाग एवं आबकारी विभाग ने की है। 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में आठ करोड़ 81 लाख मूल्य की जब्ती हुई थी।
ये भी पढिए : पौड़ी : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने पार्टी के समस्त पदों से दिया इस्तीफा..