उत्तराखंड़ः मकान में लगी आग में जिंदा जले बुजुर्ग दंपती, घटना के बाद क्षेत्र में छाया मातम..
उत्तराखंड के पौड़ी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां पाबौ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंर्तगत थापली गांव में एक मकान में भीषण आग लगने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दलकल की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं दंपती की मौत से गांव में शोक की लहर है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चौकी पाबौ क्षेत्रान्तर्गत थापली में एक मकान में भीषण आग लग गई। हादसा बीती देर रात का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः जिलाधिकारी का कई कार्यालयों में औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप। अधिकारियों को लगाई फटकार..
जानकारी के मुताबिक मकान में एक बुजुर्ग दंपती रहते थे। रिपोर्टस की माने तो पाबौ पुलिस चौकी को रात करीब दस बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर सर्विस के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। जिसके बाद दोनों शवों को बमुश्किल निकाला गया है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग दंपति की पहचान बंदूर लाल (90) और गोदावरी (82) के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। दंपती घर में अकेले ही रहते थे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम एवं पंचायत नामा के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भिजवाया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फ्री राशन में होने वाला है यह बदलाव, 60 लाख लोगों के लिए फायदा। मिलेगा फोर्टिफाइड चावल..