उत्तराखंडः इस धाम में ड्रेस कोड लागू। अमर्यादित वस्त्रों में नहीं मिलेगा प्रवेश, फोटो खिंचने पर भी लगा बैन..

0
Dress code is applicable in this Dham. Hillvani News

Dress code is applicable in this Dham. Hillvani News

नैनीताल के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। श्रद्धालु अब कैंची धाम मंदिर में मर्यादित वस्त्रों में ही प्रवेश कर सकेंगे। अमर्यादित वस्त्रों में बाबा नीब करौली के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा मंदिर के अंदर फोटोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए मंदिर समिति ‘ओर से कैंचीधाम के बाहर और आसपास साइन बोर्ड लगा गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर समिति के निर्णय की जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में “यू कोट वी पे” फार्मूले के तहत होगी चिकित्सकों की भर्ती, स्वास्थ्य सचिव ने कहा..

मंदिर समिति के प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि मंदिर के अंदर मोबाइल में बात करना, मोबाइल से फोटो वीडियो बनाना मना है। कहा, मंदिर के अंदर प्रवेश करने से पहले ही मोबाइल को साइलेंट कर सकते हैं। फोटोग्राफी करते हुए पकड़े जाने पर श्रद्धालु के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिसर के आसपास में मंदिर समिति की ओर से साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। उन्होंने अपील की है कि श्रद्धालु मर्यादित वस्त्र पहनकर ही दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लें। अमर्यादित अशोभनीय वस्त्र पहनकर दर्शन न करें। कहा मंदिर की पवित्रता को सभी श्रद्धालु बनाएं रखें।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी संसद सदस्यता प्रकरण.. BJP को फायदा या नुकसान, विपक्ष को मिली कितनी मजबूती?

बता दें कि इससे पहले भी उत्तराखंड के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है। पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की ओर से हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर और ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया था। कहा गया था कि हाफ पैंट, फटी जींस, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। मर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों को ही मंदिर में प्रवेश कर दर्शन करने की अनुमति होगी। वहीं, देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू है।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के आवेदन शुरू, हर जिले से भेजे जाएंगे 3 नाम। इस डेट से पहले दें आवेदन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X