उत्तराखंडः रिश्वत लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी गिरफ्तार, घसीटकर ले गई विजिलेंस की टीम..
एक लाख रुपये की रिश्वत लेते विजिलेंस ने जिला पंचायत राज अधिकारी को किया गिरफ्तार किया है। जनपद ऊधमसिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी ने रिंकू नामक व्यक्ति से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस टीम ने रुद्रपुर स्थित मेट्रोपोलिश मॉल के पास पैसे लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ेंः National Film Awards: जानें कौन-कौन सी श्रेणी में किसने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार..
जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने अपने आप को गिरफ्तार होता देख भागने की कोशिश की लेकिन टीम आरोपी को घसीटते हुए अपने साथ हुए काल में ले गई। घटनाक्रम के बाद मॉल में कुछ देर हड़कंप मचा रहै, विजिलेंस की पुष्टि होने के बाद मामला शांत हुआ। विजिलेंस आरोपी जिला पंचायत राज अधिकारी को अपने साथ हल्द्वानी ले गई है। जहां आरोपी के साथ पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, पढ़ें महत्वपूर्ण फैसले..
आरोपी अधिकारी के घर से 20 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है। गिरफ्तार जिला पंचायत अधिकारी 2005 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। विजिलेंस टीम ने एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा और सीओ अनिल मनराल के नेतृत्व में भ्रष्टाचारी अधिकारी को पकड़ा। टीम में इंस्पेक्टर ललिता पांडे, मनोहर सिंह दसौनी, विजोर कुमार यादव, हेम चन्द्र पांडे, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह बोहरा, नवीन कुमार और गिरीश चंद्र जोशी शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए पहुंची गुप्तकाशी..