भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए पहुंची गुप्तकाशी..
ऊखीमठः केदार घाटी के खूबसूरत वादियों में बसे पर्यटक गाँव लमगौण्डी (शोणितपुर) में 26 वर्षों बाद आयोजित भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की 17 दिवसीय दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ की नगरी गुप्तकाशी पहुंच गयी है। भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा के आयोजन से केदार घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा दिवारा यात्रा के विभिन्न गांवों व मुख्य बाजारों में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जा रहा है तथा दिवारा यात्रा के आयोजन से केदार घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है। भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा के गुप्तकाशी पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत कर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। शुक्रवार को दिवारा यात्रा गुप्तकाशी से अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी तथा विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, पढ़ें महत्वपूर्ण फैसले..
आगामी 29 अगस्त केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा बद्री केदार भ्रमण के बाद 5 सितम्बर को दिवारा यात्रा अपने तपस्थली लमगौण्डी पहुंचेगी तथा 6 सितम्बर को हवन व विशाल भण्डारे के आयोजन के साथ दिवारा यात्रा का समापन होगा। गुरूवार को भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की तपस्थली लमगौण्डी गांव में विद्वान आचार्यों ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें सम्पन्न कर तैतीस कोटि देवी – देवताओं के साथ बाबा केदार, भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज का आवाहन कर आरती उतारी। ठीक 11 बजे भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा विश्वनाथ की नगरी गुप्तकाशी के लिए रवाना हुई तो ब्रह्मणों की वेद ऋचाओं, सैकड़ो भक्तों की जयकारों व स्थानीय वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों से सम्पूर्ण भूभाग गुजायमान हो उठा।
यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 27 अगस्त तक बारिश का क्रम रहेगा जारी
भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की कुशलक्षेम पुछी तथा ग्रामीणों ने अनेक पूजा सामाग्री अर्पित कर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। देर सांय दिवारा यात्रा के गुप्तकाशी पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। दिवारा यात्रा के गुप्तकाशी पहुंचने पर सजवाण परिवार द्वारा रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गयी। दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की 26 वर्षों बाद आयोजित दिवारा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु पद यात्रा कर रहे हैं तथा आगामी 29 अगस्त को दिवारा यात्रा केदारनाथ धाम पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कॉलेजों में अब होंगे ऑफलाइन दाखिले, आदेश जारी। जानें कब तक ले सकते हैं दाखिला..
इस मौके पर बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा, व्यवस्थापक सुधीर पोस्ती, सचिव सुरेश बगवाडी, उपाध्यक्ष अजय जुगरान, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप तिनसोला, प्रधान अखिलेश सजवाण, क्षेपस दुर्गेश वाजपेयी, पूर्व क्षेपस सुबोध बगवाडी, देवेन्द्र पोस्ती, जगदीश बगवाडी, कृष्णा जुगरान, पवन पोस्ती, मनोज बगवाडी, आशीष अवस्थी, शिव प्रसाद शुक्ला, आनन्द सजवाण, भगत सजवाण, सुकमाल सजवाण, डॉ. जगदीश बाजपेयी, शंकर प्रसाद अवस्थी, किशन अवस्थी, प्रेम प्रकाश जुगरान, विजेन्द्र शर्मा अरूण लाल मौर्य राकेश तिनसोला दिर्घायु अवस्थी, ईश्वर चन्द्र अवस्थी, दर्शन सजवाण, गोपाल शुक्ला सहित दिवारा यात्रा समिति पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, व्यापारी व ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः HPCL में मैकेनिकल इंजीनियर सहित अन्य के 276 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी..