ऋषिकेश वीरपुर खुर्द में दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे, कई लोग घायल..

0
Dispute between two parties in Rishikesh

Dispute between two parties in Rishikesh : ऋषिकेश के वीरपुर खुर्द में दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है। बता दे आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर खुर्द में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान जमकर लाठी डंडे और हॉकी भी चले, वहीं दोनों पक्षों के कई लोग घटना में घायल हुए हैं। सभी उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचे हैं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस। फिलहाल, दोनों पक्ष तहरीर देने के लिए चौकी पहुंचे हुए हैं।

पुलिस ने घायलों का हाल भी जाना | Dispute between two parties in Rishikesh

सूचना के आधार पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों पक्षों के घायल अस्पताल उपचार के लिए चले गए। पुलिस ने आसपास में पूछताछ करने के बाद मामले को शांत करने की नसीहत दोनों पक्षों के समर्थकों को दी। मामले की जानकारी करने के बाद पुलिस ने घायलों का हाल भी जाना।

ये भी पढिए : टिहरी : नरेंद्रनगर में दर्दनाक हादसा, एक की मौत..

दोनों पक्षों ने मारपीट के मामले में एक दूसरे पर लगाए आरोप | Dispute between two parties in Rishikesh

आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया पुलिस की घटना पर नजर बनी हुई है। किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग ना हो इसके प्रयास किया जा रहे हैं। दोनों पक्षों ने मारपीट के मामले में एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। घायलों ने अस्पताल में अपना मेडिकल भी कराया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर देने की बात कर रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले में जांच कर रही है। ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया दोनो पक्षों की शिकायत मिलने के बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढिए : उत्तराखंड: 88 छात्रों को करा दिया फर्जी कोर्स, 58 को बांट दी डिग्री। संचालक गिरफ्तार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X