DIG ने कुमाऊं मंडल के जिलों में तैनात 16 दरोगाओं का किया फेरबदल..

Transfer of officers in education department
DIG reshuffled 16 inspectors : DIG डॉ. योगेंद्र रावत ने कुमाऊं मंडल के अलग अलग जिलों में तैनात 16 दरोगाओं की तैनाती में फेरबदल किया है। DIG डॉ. योगेंद्र रावत की ओर से जारी किए गए आदेश में SI बसंती आर्य को ऊधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, SI विजेंद्र शाह को उधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, SI जगदीश सिंह देऊपा को उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, एसआई प्रकाश सिंह दानू को उधमसिंह नगर से नैनीताल, SI सलाउद्दीन को ऊधमसिंह नगर से बागेश्वर, SI प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़, SI अरुण कुमार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, SI राजेश यादव को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ भेजा गया है।
ये भी पढिए : उत्तराखंडः इन जिलों के 12 अधिकारियों की होगी विजिलेंस जांच, पढ़ें क्या है पूरा मामला..
SI राजेंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से अल्मोड़ा किया तैनात | DIG reshuffled 16 inspectors
वहीं, SI नासिर हुसैन को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, SI श्वेता अधिकारी को अल्मोड़ा से बागेश्वर, SI अजय लाल साह को अल्मोड़ा से बागेश्वर, SI राजेंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से अल्मोड़ा, SI त्रिलोक राम को बागेश्वर से अल्मोड़ा, SI प्रभात कुमार को पिथौरागढ़ से बागेश्वर, SI हिमांशु पंत को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा और SI मोहन चंद्र पांडे को पिथौरागढ़ से बागेश्वर भेजा गया है।
ये भी पढिए : उद्यान घोटाले में उत्तराखंड सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज..