देहरादून में अपने बल्ले का जलवा दिखाएंगे धवन व रिंकू सिंह, फ्री है एंट्री। पहुंचेंगे कई स्टार खिलाड़ी..

0
Dhawan and Rinku Singh will show their bat. Hillvani News

Dhawan and Rinku Singh will show their bat. Hillvani News

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आगामी घरेलू सत्र के 82 मैच देहरादून के मैदानों पर खेले जाएंगे। इनमें सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी, वूमेंस अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी, वूमेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी, वूमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी के मुकाबले शामिल हैं। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भारतीय टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी खेलने के लिए दून आएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए बीसीसीआई ने आगामी घरेलू सत्र में उत्तराखंड को चार टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर दिया है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी है। इसमें उत्तराखंड इलीट ई ग्रुप की मेजबानी करेगा। इस ग्रुप में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, त्रिपुरा व नागालैंड की टीमें देहरादून में खेलेंगी।

यह भी पढ़ेंः Chamoli Tragedy: प्लांट और पंपिंग स्टेशनों का होगा सेफ्टी ऑडिट, CM धामी कर सकते हैं आज दौरा..

ये स्टार खिलाड़ी आएंगे देहरादून
टूर्नामेंट 16 से 27 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसमें शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, आइपीएल स्टार रिंकू सिंह, देवदत्त पडिक्कल, आवेश खान आदि खिलाड़ी भी दून आएंगे। इन मैचों के आयोजन स्थलों में दर्शकों के लिए प्रवेश मुफ्त रहेगा। दर्शक फ्री में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान में खेलते देख सकेंगे।
दून में इन मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम   
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी
कासिगा स्कूल मैदान
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान, बारिश का दौर रहेगा जारी..

इन टूर्नामेंट की होगी मेजबानी
उत्तराखंड को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के अलावा वूमेंस अंडर-19 टी-20 ट्राफी, वूमेंस अंडर-23 वनडे ट्राफी और वूमेंस अंडर-15 वनडे ट्राफी की मेजबानी मिली है। वूमेंस अंडर-19 टी-20 ट्राफी में बिहार, कर्नाटक, नागालैंड, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश व झारखंड की टीमें खेलेंगी। वूमेंस अंडर-23 वनडे ट्राफी में दिल्ली, तमिलनाडु, बंगाल, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, रेलवे व छत्तीसगढ़ की टीमें खेलेंगी। वहीं, वूमेंस अंडर-15 वनडे ट्राफी में राजस्थान, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, छत्तीसगढ़ व ओडिसा की टीमें आएंगी।

यह भी पढ़ेंः उद्यान घोटाले की जांच CBI करेगी या SIT, अगली सुनवाई में होगा तय। निष्पक्ष जांच हुई तो नपेंगे कई आका..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X