धामी सरकार ने विधानसभा में पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट..
Dhami Government presented budget in the assembly : उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। धामी सरकार ने आज विधानसभा में राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। धामी सरकार ने 89,230.07 करोड़ (89 हजार 230 करोड़ 7 लाख) रुपये का बजट पेश किया है।
बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में प्रश्न काल शुरू हुआ तो विपक्ष ने नियम 310 के तहत प्रदेश भर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। प्रश्नकाल के बाद वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया।
ये भी पढिए : प्रदेश में अब डॉप्लर राडार से चलेगा मौसम पूर्वानुमान का पता, लैंसडौन में तीसरा डॉप्लर राडार स्थापित..
सरकार को 88,597 11 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का अनुमान | Dhami Government presented budget in the assembly
बता दे धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 89 हजार 230 करोड़ 7 लाख का बजट पेश कर दिया है। सरकार को 88,597। 11 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का अनुमान है। इसमें 60,552.90 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति और 28,044.21 करोड़ की पूंजीगत प्राप्तियों का अनुमान लगाया गया है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल छिहत्तर हजार पांच सौ बयानबे करोड़ चौवन लाख रुपये (₹76592.54 करोड़) का बजट पेश किया गया था। इसमें सत्तावन हजार सत्तावन करोड़ छब्बीस लाख (₹57057.26 करोड़) राजस्व प्राप्तियां व उन्नीस हजार पांच सौ पैंतीस करोड़ अठ्ठाइस लाख (₹19535.28 करोड़) पूंजीगत प्राप्तियां अनुमानित थीं।
सरकार द्वारा सदन में बजट पेश करने से पहले विपक्ष ने उसे जमकर घेरा।
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज सरकार द्वारा सदन में बजट पेश करने से पहले विपक्ष ने उसे जमकर घेरा। उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे को सदन में उठाया।
ये भी पढिए : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, कुल 210,354 परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा..